आपको बतादें की स्कोडा कंपनी ने हाल ही में अपनी 2023 Skoda Kodiaq को न्यू अपडेट दिया है. जिसके बाद से गाड़ी की कीमतों में भी अब इजाफा हो गया है. अगर आप भी इस कार को खरीदने की सोच रहे है तो ये खबर आपके लिए है यहां हम आपको बताने जा रहे है इस कार के न्यू अपडेटड फीचर्स के बारें में. तो चलिए जानते है कंपनी ने क्या नया ऐड किया है अपनी कार में.
बताया जा रहा है की कंपनी ने अपनी Skoda Kodiaq को हाल ही में एक न्यू अपडेट दिया है जिसके बाद से इस कार की कीमतों में भी इजाफा हो चला है. आपको बतादें की कंपनी ने कार के इंजन में बदलाव किया है खबर ये है की कंपनी ने ये सारे बदलाव बीएस6 फेस 2 मानक के चलते किए है. बताया जा रहा है की कार में अब ई20 स्पोर्ट करेगा. जिसके मुताबिक स्कोडा की इस कार में अब लोग 20 प्रतिशत तक एथेनाॅल का इस्तेमाल कर सकते है.
ज्यादा मिलेगी कंफर्ट
आपको बतादें की Skoda Kodiaq न्यू अपडेट के दौरान कंपनी ने कार के एयरोडॉयनमिक्स को अपडेट कर दिया है. जिसके बाद से कार का कंफर्ट जोन और भी शानदार हो गया है. बतादें की अपडेट हुए वर्जन के बाद से कार काफी अच्छी और बेहतर हो गई है. ये पिछले माॅडल के मुकाबले में अब ज्यादा बेहतरीन बताई जा रही है. इसके साथ ही आपको बतादें की इस कार में अब रियर में स्पॉइलर में ट्वीक वेंट्स को ऐड कर दिया गया है. जिसके कारण अब इस कार की लुक भी काफी शानदार बन चुकी है.
कंफर्ट को और ज्याा बेहतर करने के लिए कंपनी ने इस कार में बीच वाली सीट पर लाउंज स्टेप को बनाया है. जो की आपको ऑटोमैटिक डोर एज प्रोटेक्टर्स के साथ उपलब्ध कराया जा रहा है. इससे कार पर स्क्रैच पडने से उसेबचाया जा कता है.