आपको बतादें की Hyundai हुडई की क्रेटा स्पेक Facelift जल्द ही मलेशिया मकें लाॅन्च होने जा रही है. खबर है की लाॅन्च होने से पहले ही इस गाड़ी की बुकिंग को शुरू कर दिया गया है. भारतीय बाजार में क्रेटा को काफी पसंद किया जाता है. जल्इ ही इस गाड़ी को ब्राजील और भारत में लाॅन्च किया जाएगा. तो चलिए जानते है इस गाड़ी के बाकी फिचर्स के बारें में.
2023 क्रेटा को मलेशिया में प्लस वेरिऐट में पेश किया जाएगा. बात अगर इसके कलर की जाए तो आपको बतादें की कंपनी अपनी इस न्यू कार में आपको 5 कलर मिल जाएगे. जो है गैलेक्सी ब्लू पर्ल, मिडनाइट ब्लैक पर्ल, टाइटन ग्रे मेटैलिक, क्रीमी व्हाइट पर्ल और ड्रैगन रेड पर्ल. जिसमें कंपनी ने मलेशियाई मार्केट के लिए एक बेहतर कलर ब्लैक अलोन की चाॅइस की है. बताया जा रहा है की मलेशिया और भारत में .स्पेक क्रेटा के डॉयमेंशने सेम हो सकते है.
इंजन की बात करें तो मलेशियाई.स्पेक में 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन आपको मिलता है. जो की 115 पीएस की पावर और 142.8 एनएम का टार्क जेनरेट करता है. भारतीय स्पेक में ये पावरट्रेन भी दिया जा रहा है. इसके साथ ही आपको बतादे की हुडई कंपनी का न्यू Fcaelift माॅडल भी आपको जल्द ही देखने को मिल सकता है. बताया जा रहा है की हुडई के न्यू माॅडल में मैकेनिकल स्पेसिफिकेशंस को बरकरार रखा जा सकता है इसके साथ ही गाड़ी के फीचर्स में कुछ बेहतरीन न्यू अपडेट देखने को मिल सकते है. आपको बतादें की हुडई के इस फेसलिफ्ट माॅडल को पहले ही दक्षिण अफ्रीका, थाईलैंड और इंडोनेशिया समेत कई देशों में लाॅन्च की दिया गया है. इस बार ये कार मलेशिया में लाॅन्च होने जा रही है जिसके बाद इसे भारत में लाॅन्च किया जाएगा.