हाल ही में 2023 KTM 250 Adventure केटीएम 250 ऐडवेंचर में एक न्यू अपडेट दिया गया है. आपको बतादें की ये बाइक अब पहले से ज्यादा बेहतर और पावरफुल बना दी गई है. अगर आप भी इस बाइक को खरीदने की सोच रहे है तो खबर आप ही के लिए है यहां हम आपको बताएगें इस बाइक में हुए बदलावों के बारें में. तो चलिए जानते है.
बताया जा रहा है 2023 केटीएम 250 ऐडवेंचर के केवल इंजन में चेंज किया गया है. जिसमें बताया जा रहा है की कंपनी ने इस बाइक के इंजन में अब एक OBD ओबीडी सेंसर को लगा दिया है. अगर बाइक की बात की जाए तो आपको बतादें की इसमें सिंगल.सिलेंडर लिक्विड.कूल्ड इंजन है जिसमें 6 स्पीड का गियरबाॅक्स दिया गया है. आपको बतादें की ये इंजन 29.63 बीएचपी का पावर और 24 एनएम का पीक टार्क जेनरेट करता है.
अगर बात की जाए इसके कलर की तो आपको केटीएम 250 एडवेंचर को दो पेंट स्कीम में दो कलर दिए जा रहे है एक है इलेक्ट्रॉनिक ऑरेंज और दूसरा है केटीएम फैक्ट्री रेसिंग ब्लू.
आइए बात करते है इस बाइक के फीचर्स के बारें में
आपको बतादें की केटीएम 250 एडवेंचर में कोई भी बदलाव नही किया गया है इसमें फीचर्स ज्यों के त्यों है आपको इसमें एलईडी, ओडोमीटर, टैकोमीटर, फ्यूल लेवल, ट्रिप मीटर, गियर पोजिशन इंडिकेटर और इसके साथ ही डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया जा रहा है. इस बाइक में एलईडी डीआरएल आपको दिया जा रहा है. आपको बतादें की एडवेंचर अपने 2022 मॉडल के स्टाइल और डिजाइन में किसी भी प्रकार का कोई बदलाव नही किया गया है.
बात करें अगर इसकी कीमत की भारतीस बाजार में इस बाइक की कीमत तकरीबन 2,46,651 रूपये तक की है. 2023 केटीएम 250 एडवेंचर बाइक का सीधा मुकाबला मारूति की वी.स्ट्रॉम एसएक्स और इसके साथ ही राॅयल एनफील्ड हिमालयन से किया जाता है.