आपको बतादें की इस त्योहार के सीजन पर सरकार ने लोगों को बेहतरीन तोहफा दिया है जहां पर केेंद्र सरकार ने घरेलू सिलेंडर के लिए 200 रूपये तक कम कर दिए है. आपको बतादें की सिलेंडर के नए दामों को 30 अगस्त से देश भर में जारी किया जा रहा है. इसके साथ ही आपको बतादें की सरकार के इस ऐलान से करीब करीब 30 करोड़ लोगों केा फायदा होने वाला है.
इसके साथ ही आपकेा जानकारी दें दे की केंद्र सरकार ने उज्जवला योजना के तहत लगभग 75 लाख महिलाओं केा गैस कनेक्शन देने का वादा किया है. बतादें की केंद्र सरकार पिछले कुछ समय से ही गैस सिलेंडर के दामों पर चर्चा कर रही थी. जिस पर की कैबिनेट ने अब काफी छूट दे दी है. आपको बतादें की सरकार के इस बड़े फैसलें से आम लोगों को काफी फायदा मिलने वाला है. इसके साथ ही उज्जवला योजना के लाभार्थियों का भी इस फैसले से 400 रूपये तक का फायदा मिल सकता है. आपको बतादें की उज्जवला योजना मंें पहले से ही लोगांें को 200 रूपये तक की सब्सिडी प्रदान की जाती थी.
आपकेा बतादें की दिल्ली में सिलेंडर के पुरानें दामों की अगर बात की जाए तो पहलें ये दाम 1103 रूपयें तक का था वहीं अब ये दाम बदलकर के 903 रूपये तक का हो गया है. इसके साथ ही कोलकत्ता में घरेलू सिलेंडर के दाम 1129 रूपये तक थे जो की अब चेंज हो कर 929 रूपये पर आ गए है. मंुबई में इस सिलेंडर का दाम जहंा पर 1102 रूपये का था वह घटकर 902 रूपये का लागू हो चुका है. चेन्नई में भी घरेलू सिलेंडर के दाम 1118 से गिरकर के 918 रूपये तक हो चुके है.
30 अगस्त यानि आज से ही घरेलू सिलेंडर के दामों में 200 रूपये तक की छूट दी जानें वाली है जिससे करीब 7600 करोड लोगों को फायदा होने वाला है.