भारतीय मार्केट बेहतर से बेहतरीन कारें मौजुद है. ऐसे में एसयूवी कार की मांग इन दिनों कुछ ज्यादा ही बढ़ चुकी है. तो अगर आप भी हाल ही में अपने लिए कोई एसयूवी कार लेने की सोच रहे है तो ये खबर आपके लिए है यहां हम आपको बताने जा रहे है कुछ ऐसी एसयूवी कारों के बारें जिनमें आपको पेट्रोल और डीजल दोनो तरह के इंजन मिल जातेे है तो आइए जानते है इन कारों के बारें में जिनकी कीमत 20 लाख रूपये से कम की है. तो चलिए जानते है.
Tata Nexon
इस लिस्ट में पहला नाम टाटा कंपनी की नेक्साॅन को शामिल किया है. आपकेा बतादें की देश की बेहतरीन और बड़ी कंपनियों में एक नाम टाटा का भी है. जो देश भर में अपनी कारों की सबसे ज्यादा सेल करती है. ऐसे में टाटा नेक्साॅन के फीचर्स की बात की जाए तो आपको बतादें की इस कार में आपकेा 1.2 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जा रहा है. जो की 120 पीएस का पावर और 170 एनएम का पीक टार्क जेनरेट कर सकता है. वहीं पर इस कार में 1.5 लीटर का डीजल इंजन भी आपको मिल जाता है जो की 115 पीएस का पावर और 260 एनएम का पीक टार्क जनेरेट कर सकता है. बात करें अगर इस कार की कीमतों के बारें में तो आपकेा बतादें की इस कार की मार्केट में कीमत तकरीबन 7.80 लाख रूपये तक की है.
Mahindra Thar
दूसरें नंबर पर इस लिस्ट में महिंद्रा की थार का नाम शामिल है जिसमें आपको मिलता है1.5 लीटर का डीजल इंजन जो की 117 पीएस का पावर और जेनरेट करता है. इसके साथ ही इसके 4 4 वेरिएंट में आपको 2.2 लीटर का डीजल इंजन मिल जाता है जो की 130 पीएस का पावर जेनरेट करता है. इस कार की शुरूआती कीमत तकरीबन 10.55 लाख रूपये तक की है.
Hyundai Creta
तीसरे नंबर पर आती है हुंडई कंपनी की क्रेटा गाड़ी जिसमें आपको 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन मिल जाता है जो की 115 पीएस के पावर को जेनरेट करता है. वहीं बात करें अगर इसकी कीमतों की तो बतादें की मार्केट में क्रेटा कार की कीमत 10.87 लाख रूपये तक की है.