आपको बतादें की हाइब्रिड डोमेन इन दिनों अपने बेहतरीन फीचर्स की वजह से लोगों को बेहद पसंद आने लगा है. ऐसे में कंपनियांे नें अपनी कार के माॅडल के लिए हाइब्रिड कारों के माॅडल को पेश कर दिया है. तो अगर आप भी अपने वाले समय में कोई बेहतरीन हाइब्रिड कार लेने की सोच रहे है तो ये खबर आपके लिए बेहद जरूरी हो सकती है जहां हम आपको बताने जा रहे है कुछ ऐसी ही कारों के बारें में जिनमें आपको मिलेगी बेहतरीन रेंज.
Maruti Suzuki Invicto
आपको बतादें की देश में सबसे ज्यादा सेल करने वाली कंपनी है मारूति सुजुकी. बतादें की कंपनी ने हाल ही में टोयोटा इनोवा हाईक्राॅस रीबैज्ड वेरिएंट को मार्केट में पेश किया था. कीमतोंकी अगर बात की जाए तो आपको बतादें की इस कार की कीमत 24.79 रूपये से लेकर 28.42 लाख रूपये तक की है. कंपनी इस बात का दावा करती है की इनविक्टो कार एक बार के पेट्रोल में 28 किलोमीटर तक की रेंज दे सकती है.
इंजन की अगर बात की जाए तो इसमें आपकेा 2.0 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया जा रहा है. जो की 184 बीएचपी के पावर को जेनरेट करता है वहीं 206 एनएम के पीक टार्क को भी जेनरेट कर सकता है. दोनो ही गाड़ियों में पावरट्रेन स्पेसिफिकेशन समान दिया गया है.
Honda City Hybrid
आपकेा बतादें की ये कार हाइब्रिड, ईवी और इंजन के बीच में आसानी से ट्राजिंशन कर सकती है. जिससे की एक बेहतरीन ड्राइविंग एक्स्पीरियंस हो सकता है. फीचर्स के तौर पर इस कार में आपको एडास, बेहतरीन इंटीरियर और ब्लाइंड.स्पॉट कैमरा जैसे फीचर्स मिल जाते है. कीमतों को अगर देखा जाए तो इस कार की कीमत मार्केट में 18.99 लाख रूपये से लेकर 20.49 लाख रूपये तक की है.