भारतीय मार्केट में बहुत सी बेहतरीन कारें मौजुद है. जिसके साथ ही मार्केट में SUV एसयूवी कारों डिमांड में भी बढ़ोतरी होती देखी जा रही है. अगर आप भी हाल ही में अपने लिए एक न्यू एसयूवी कार को खरीदने की सोच रहे है तो ये खबर आपके लिए है.आज के इस आर्टिकल में हम आपकेा बताने जा रहे है कुछ ऐसी ही एसयूवी कारों के बारें में जिनकी कीमत 20 लाख रूपये से कम की है. तो चलिए जानते है इन कारों के बारें में.
Maruti Suzuki Jimny
आपको बतादें की मारूति की इस ऑफ.रोड एसयूवी कार जिम्नी की लंबाई 3,985मिमी तक की है. चैड़ाई देखह जाए तो ये 1,645 मिमी तक की बताई जा रही है. वहीं इस कार की ऊंचाई 1,720 तक की हैण् कंपनी की इस एसयूवी में आपको 1.2L का पेट्रोल इंजन दिया जा रहा है. जो की 103 बीएचपी का पावर और 134 एनएम का टार्क जेनरेट कर सकता है. कार आपको पांचण्स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ और चारण्स्पीड टॉर्क कन्वर्टर के साथ उपलब्ध कराई जा रही है.
भारतीय बाजार में इस कार के दो वेरिएंट को पेश किया जाने वाला है जो है जीटा और अल्फा नेक्सा डीलरशिप के जरिए कंपनी अपनी इस कार की सेल करने वाली है. दोनो वेरिएंट में ऑलग्रिप प्रो टेक्नोलॉजी काॅमन है.
Mahindra Thar
इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर महिंद्रा कंपनी की थार का नाम शामिल हैै. जिसमें कंपनी ने 3 इंजन के विकल्प की पेशकश की है. आपकेा बतादें की मार्केट में महिंद्रा थार की कीमत 13.87 लाख रूपये तक की है. जिसमें आपकेा एक 2.0 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जा रहा है वहीं 2.2 लीटर टर्बो डीजल दिया जाता है. इसमें आपकेा इंजन के दो विकल्प मिल जाते है.