आपकेा बतादें की देश में बढ़ते पेट्रोल और डीजल के दामों की वजह से लोग अब ईवी गाड़ियों की तरफ अपना रूख कर रहे है. ऐसे में सभी कार निर्माता कंपनी बेहतरीन ईवी गाड़ियों का निर्माण कर रही है. आज के इस आर्टिकल में हम आपको बतानें जा रहे है कुछ ऐसी ही गाड़ियों के बारें में जिनकी कीमतें 20 लाख रूपये तक की है.
MG Comet
बतादें की इस लिस्ट में सबसे पहले एमजी की काॅमेट कार का दिया गया है. कीमतों की अगर हम बात करें तो आपकेा बतादें की इस कार की कीमत मार्केट में 9.98 लाख रूपये तक की है.जिसमें आपको सिंगल चार्ज पर ये गाड़ी 230km किमी तक की माईलेज देती है.
Tata Tiago
वहीं दूसरे नंबर पर इस लिस्ट में टाटा कंपनी की टियागो का नाम शामिल किया गया है. आपकी जानकारी के लिए बतादें की कंपनी भारतीय मार्केट में अपनी गाड़ियों की सबसे ज्यादा सेल करने वाली कंपनियों में से एक है. टाटा टियागो की कीमत मार्केट में 8.69 लाख रूपये से लेकर के 12.03 लाख रूपये तक की है. माइलेज की अगर बात करें तो इसमें आपको 315km किमी तक की माइलंज मिल जाती है.
Tata Tigor
तीसरें नंबर पर भी टाटा कंपनी की ईवी कार टाटा टिगोर को जगह दी गई है. जिसकी कीमत मार्केट में 12.49 रूपये से लेकर के 13.75 लाख रूपये तक की है. इसमे आपको 26kwh की बैटरी मिल रही है वहीं ये कार 315km किमी तक की माइलेज देती है.
Mahindra XUV400
महिंद्रा कंपनी की गाड़ियों को मार्केट में बेहद पसंद किया जाता है. देश में ज्यादा गाड़ियों की बिक्री भी ये कंपनी करती है.आपकेा बतादें की महिंद्रा कंपनी की एक्सयूवी 400 की मार्केट में कीमत 18.98 लाख रूपये तक की है. जिसमें आपको 39.4kwh का बैटरी पैक मिल जाता है साथ ही में ये गाड़ी 456km किमी की रेंज के साथ आती है.