नई दिल्ली: क्या आपके पास भी ₹20 का यह गुलाबी नोट गुल्लक में. या फिर मम्मी पापा के पर्स में रखा हुआ है. तो आप इस ₹20 के गुलाबी नोट को बेचकर कई लाख रुपए तक कमा सकते हैं.
आपको बता दें आप इस ₹20 के गुलाबी नोट को ऑनलाइन बेच सकते हैं. और आपको हाथों-हाथ इस 20 रुपए के नोट को बेचकर. लाखों पैसे मिल जाएंगे. दोस्तों इन दोनों वैश्विक बाजार में पुराने नोटों की बिक्री और खरीदारी हो रही है. जिसमें आप अपने ₹20 के पिंक कलर वाले नोट को बेच सकते हैं. और रातों-रात मालामाल बन सकते हैं.
अगर आप भी अपने ₹20 के गुलाबी नोट को बेचना चाहते हैं. तो आपके नोट में कुछ खूबियां होनी चाहिए. वह खूबियां क्या होंगी. वह नीचे हम आपको खबर में बता देते हैं. इसलिए आप खबर को अंत तक जरूर पढ़ें.
₹20 रूपये के गुलाबी नोट की खूबियां
अगर आपके पास भी ₹20 का गुलाबी नोट रखा है. तो उसपर कुछ जरूरी खूबी होनी चाहिए. चेक कीजिए क्या आपके ₹20 के गुलाबी नोट पर सीरिया नंबर 786 पड़ा हुआ है. अगर आपके गुलाबी रंग के नोट पर आखिर में सीरियल नंबर 786 हुआ. तो आपके नोट के आपको मिलेंगे लाखों रुपए.
दरअसल 786 सीरियल नंबर वाले नोट की कीमत इसलिए इतनी ज्यादा मिल रही है. क्योंकि इस नोट को मुस्लिम कंट्री में और मुस्लिम समाज में. ऐसे सीरियल नंबर वाले नोट खरीदे जा रहे हैं. इस सीरियल नंबर को मुस्लिम समुदाय में काफी पवित्र माना जाता है. और ऐसे सीरियल नंबर वाले नोट को रखना काफी लकी माना जाता है. और यही कारण है कि इस नोट की इतनी अधिक कीमत दी जा रही है. इस नोट को आप कहां पर और किस वेबसाइट पर बेचेंगे. यह भी तरीका हम आपको बता देते हैं.
यहां पर बेचें अपना पिंक कलर वाला 20 रुपए का नोट
अगर आपके पास भी ₹20 का 786 सीरियल नंबर वाला नोट है. तो अब आप देरी न करें. अभी के अभी इसे बेचकर लाखों रुपए कमा लें.
अगर आप भी अपना नोट बेचना चाहते हैं. तो सबसे पहले आपको ebay.com वेबसाइट पर जाना होगा.
इसके बाद आपको अपना यहां पर पंजीकरण करवाना होगा.
आप पंजीकरण में अपनी सारी पर्सनल डिटेल भर सकते हैं. इसमें आप अपना नाम, अपना मोबाइल नंबर भी भर दें.
अब आपको अपनी पिंक कलर के 20 रुपए की नोट वाली फोटो वहां पर अपलोड करनी होगी.
अब जिस भी इंसान को यह पिंक कलर वाला ₹20 का विशेष खूबी वाला नोट चाहिए होगा. वह आपको कॉल करेगा और आपको इसकी कीमत लाखों में दे देगा. आप उससे बारगेनिंग कर लाखों में भी कीमत लगा सकते हैं.