नई दिल्ली: अगर आपके पास भी ₹20 रुपए का गुलाबी रंग का नोट रखा हैं, तो इसे तुरंत अपनी अलमारी से निकालिए और झटपट से इसे बेचकर लाखों रुपए कमाए. जी हां दोस्तों यह बिल्कुल सच है. अब आप अपने ₹20 के गुलाबी रंग वाले नोट को बेचकर लाखों की कीमत पा सकते हैं. आपको कहीं आने जाने की भी जरूरत नहीं है. सिर्फ घर पर बैठे-बैठे अपने नोट को ऑनलाइन फोटो खींचकर लिस्ट करना होगा, इसके बाद आपके अकाउंट में लाखों रुपए आ जाएंगे.
आपको बता दें वैश्विक मार्केट में इन दिनों ऐसे नोट खरीदे और बेचे जा रहे हैं. जो यूनीक और एंटीक नोट हैं. वह सभी नोट जो एंटीक और यूनिस नोटों की लिस्ट में शामिल हो जाते हैं, उन नोटों की खुलेआम नीलामी हो रही है. इस नीलामी में आप भी अपने ₹20 रूपये के पिंक कलर वाले नोट को नीलाम कर सकते हैं. इसके बदले मोटी रकम पा सकते हैं.
20 रुपए का गुलाबी रंग का यूनिक नोट
आपको बता दें अगर आपके पास में ₹20 रूपये का गुलाबी रंग का नोट रखा हुआ है, तो सबसे पहले इसकी जो यूनीकनेस होनी चाहिए वह यह होनी चाहिए कि इस नोट का रंग हल्का गुलाबी होना चाहिए. इसके अलावा इस ₹20 के नोट पर जो नीचे की साइड सीरियल नंबर दे रखा हो, वह नंबर 786 लिखा होना चाहिए.
बता दें कि मुस्लिम समाज में 786 सीरियल नंबर को काफी लकी और पवित्र माना जाता है. इसी कारण ऑनलाइन कॉइन एंड सेलिंग वेबसाइट पर 786 सीरियल वाले नंबर वाले नोट की कीमत काफी अधिक मिल रही है. आपके पास भी रखा हुआ है ₹20 का पिंक वाला नोट जिस पर यह नंबर है तो आप बिना देरी किए इसे ऑनलाइन कॉइन एंड नोट सेलिंग वेबसाइट पर बेच दें.
यहां बेचें अपना गुलाबी नोट
आइए आपको नीचे इस आर्टिकल में ₹20 के पिंक कलर के नोट को बेचने का आसान तरीका भी बता देते हैं. सबसे पहले तो आपको लैपटॉप या फिर मोबाइल लेना होगा.
अब आपको लैपटॉप या फोन में www.ebay.com ऑनलाइन वेबसाइट पर जाकर सर्च करना होगा, इसके बाद होम पेज ओपन हो जाएगा.
अब आपको यह पर अपना सेलर के तौर पर रजिस्ट्रेशन करना होगा. इसके बाद आप यहां पर रजिस्ट्रेशन में अपना फोन नंबर जरूर भर दें.
अब आप अपने ₹20 के पिंक कलर की नोटों की फोटो भी यहां पर अपलोड कर दें, आप चाहें तो अपने 20 रुपए के पिंक कलर की नोट की खासियत भी बता सकते हैं.
अब आपके पास खुद ब खुद उन लोगों की कॉल आनी शुरू हो जाएगी, जो भी लोग आपके इस नोट को खरीदना चाहते हैं.