बहुत जल्द ऑटो बाजार में दस्तक देने जा रही है 2 न्यू SUV, बुकिंग हुई शुरू

Picsart 24 08 13 13 32 02 145

SUV

नई नई गाडियां लॉन्च होकर सबके दिलों में अरमान जाग रही हैं. अगर आप भी कोई नई गाड़ी खरीदना चाहते हैं तो आने वाले फेस्टिवल सीजन का इंतजार कर लीजिए. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि आने वाले फेस्टिवल सीजन में बहुत ही बेहतरीन और खूबसूरत दो धांसू एसयूवी गाड़ियां दस्तक देने जा रही है.

आने वाली दोनों शानदार गाड़ियां अपने लुक की वजह से इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब चर्चा का विषय बनी हुई है. दोनों गाड़ियों में आपको नई टेक्नोलॉजी वाले फंक्शन और फीचर उपलब्ध मिलेंगे. एक गाड़ियों में क्रॉसओवर, एसयूवी, हैचबैक और एमपीवी सेगमेंट की कारें शामिल होने वाली है. इसी बीच आपको बता दें जो दो गाड़ियां इस समय काफी वायरल है वो टाटा कर्व EV और सिट्रोएन बेसाल्ट है. आने वाले फेस्टिवल सीजन में इनको लॉन्च करने की पूरी तैयारी है. आइए दोनों गाड़ियों की खासियत और खूबी पूरी डिटेल्स से जानते है.

Picsart 24 08 13 13 32 48 377

Tata Curvv

आने वाले सीजन में टाटा की न्यू Tata Curvv लॉन्च होने जा रही है. जिसका लुक और बॉडी का डिजाइन सबको हक्का बक्का करता हुआ दिख रहा है. लोगों को इस गाड़ी का लुक इतना पसंद आ रहा है की इसकी बुकिंग के लिए अभी से शुरुआत हो चुकी है. बता दें इसको लॉन्च 2 सितंबर को किया जाने वाला है तो अब टाटा कर्व का ICE वेरिएंट का इंतजार जल्द खत्म होगा.

Features

फीचर की जानकारी भी जान लें. इसमें आपको डिजिटल स्पीड मीटर, यूएसबी चार्जिंग पॉइंट, ऑटो एसी, ऑटो टेंपरेचर, 12.3-इंच की बड़ी टचस्क्रीन फुल एचडी वाली, चाइल्ड लॉक, 360 डिग्री कैमरा और सेफ्टी के लिए इस टाटा की कार में 6-एयरबैग के साथ लेवल-2 ADAS टेक्नोलॉजी भी मौजूद मिलेगी. इस गाड़ी के इंजन में आपको तीन ऑप्शन दिया जाने वाले है. कीमत की अगर डिटेल्स दें तो सामने आए आंकड़ों के अनुसार इसकी कीमत 10 लाख रुपए से शुरू होगी. यह गाड़ी मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा, किया सेल्टस, हुंडई क्रेटा जैसी गाड़ियों को कड़ी टक्कर देगी ऐसी संभावना है.

Picsart 24 08 13 13 33 20 725

Mahindra Thar Roxx

जानदार गाड़ियों की तलाश में है तो अब महिंद्रा भी अपनी नई गाड़ी के साथ पेश होने जा रही है. आपको बता दे बहुत जल्द महिंद्रा अपनी एसयूवी थार का 5-डोर वर्जन लॉन्च करने के लिए पूरी तरह से तैयारी में लगी पड़ी है. अपकमिंग 5-डोर थार का नया लुक सबको भा रहा है. इसका नाम महिंद्रा ने थार रॉक्स रखा है. कहा जा रहा है कि महिंद्रा इसको 15 अगस्त को लॉन्च करने की पूरी में है. इस गाड़ी का मुकाबला मारुति सुजुकी जिम्नी और फोर्स गुरखा से होगा ऐसा महिंद्रा का दावा है. आने वाली इस गाड़ी के इंजन की बात करें तो आपको बता दे पॉवरफुल इंजन के तौर पर इस न्यू आने वाली महिंद्रा थार रॉक्स में 2.0-लीटर का टर्बो पैट्रोल इंजन और 2.2-लीटर का डीजल इंजन दिया जायेगा.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top