आज कल हर कोई चाहता है की नौकरी की जगह अपना कोई बिजनेस शुरू करें. अगर हाल ही में आप भी सोच रहे है ऐसे किसी बिजनेस के बारें में तो आपको बतादें की ये खबर आपके लिए है यहां हम आपको बताने जा रहे है एक ऐसे बिजनेस के बारें में जिससे आप का सकते है बेहतरीन कमाई. इसके साथ ही इस बिजनेस में आपकी लागत लगने वाली है बेहद कम. ये बिजनेस है खुबानी के तेल के बारें में. जिसके लिए आपको एक यूनिट लगानी होगी. आपको बतादें की मार्केट में अंदर हर्बल प्रोडक्टस की डिमांड बढ़ती ही जा रही है. जिसके साथ ही फार्मा इंडस्ट्री में भी इसकी मांग काफी ज्यादा बढ़ती ही जा रही है. ऐसे में एप्रीकोट आॅयल प्रोसेसिंग यूनिट लगाकर भी आप बेहतर कमाई कर सकते है.
आपको बतादें की इस बिजनेस को खुबानी आॅयल कर्नेल भी कहा जाता है. ये एक बिना खुशबू वाला तेल है. जिसको की खुबानी की बीजों से बनाया जाता है. ये तेल काफी ज्यादा हल्का होता है. इसके साथ ही इसे कई जगहों पर खाने में भी इसतेमाल किया जाता है. ये अलग अलग किस्मों में पाया जाने वाला तेल है जिसको काॅस्मेटिक में इस्तेमाल किया जाता है.
खादी और ग्राम उद्योग ने इस बिजनेस युनिट को शुरू करने के लिए रिपोर्ट को तैयार किया है. जिसकी यूनिट को शुरू करने के लिए आपको तकरीबन 10.79 लाख रूपये तक की जरूरत है. लेकिन, आपको बतादें की 2 लाख रूपये में भी आप इस बिजनेस की शुरू आत कर सकते है. जिसके लिए आप लोन भी ले सकते है. बिजनेस को शुरू करने के लिए आप अपनी या किराए की जमीन पर इस यूनिट की शुरूआत कर सकते है.
इस बिजनेस से आप हर महीनें में तकरीबन 60,000 रूपये तक की कमाई कर सकते है. बिजनेस बढ़ाने के साथ आप आपकी कमाई में इजाफा होता चला जाएगा.





