नई दिल्ली: अगर कोई आपसे कहे 2 रूपये के साधारण से सिक्के को बेचकर आप लाखों रुपए कमा सकते है. तो शायद आप उसकी ये बात मजाक में ले लेंगी. लेकिन यही सच है अब आप घर बैठे बैठे ₹2 रूपये के साधारण से सिक्के को बेचकर मालामाल बन सकते हैं.
जिस दो रुपए के सिक्के को आप बेचकर मालामाल होंगे वह कोई साधारण सिक्का नहीं. बल्कि एंटीक और यूनिक कॉइन की लिस्ट में शामिल होने वाला सिक्का है. दरअसल आपको बता दें, कि इन दिनों इंटरनेशनल मार्केट में काफी तेजी से पुराने सिक्के और नोटों की खरीदारी और बिक्री चल रही है. जिसमें पुराने सिक्के और नोटों के अच्छे दामों पर नीलामी हो रही है. ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर आप भी इस नीलामी में अपने इस सिक्के को बेचकर एक मोटी रकम कमा सकते हैं और रातों-रात अमीर बन सकते हैं.
जी हां दोस्तों अगर आपके पास भी निकल आया यह ₹2 रूपये का सिक्का तो आपकी गरीबी हो जाएगी छूमंतर और आप बन जाएंगे अमीर. क्योंकि इस सिक्के को बेचकर आपको मिलेंगे 5 लाख रुपए. जिस सिक्के की हम बात कर रहे हैं वह कोई मामूली सिक्का नहीं है. ये सिक्का हर किसी के पास नहीं हो सकता क्योंकि इस सिक्के में है कुछ विशेष बातें. अगर आपके पास भी है ये खासियत वाला सिक्का तो इसे आज ही बेच दें.
₹2 रूपये के सिक्के की विशेष बातें
अगर आपके पास भी यह वाला पुराना ₹2 रूपये का सिक्का है, जिसपर बनी हुई है भारत के मैप की फोटो. और साथ ही साथ इस सिक्के का सीरियल नंबर है 786. इसे अभी ऑनलाइन बेचकर ₹5,00,000 रूपये कमा लीजिए.
बेचने का आसान तरीका
• सबसे पहले आपको ऑनलाइन कॉइन एंड नोट सेलिंग वेबसाइट जैसे की ईबे वेबसाइट पर विजिट करना होगा.
• इसके बाद आपको सेलर के तौर पर पंजीकरण करना होगा.
• पंजीकृत होते समय आप अपना नाम, फोन नंबर और मेल आईडी वहां डाल दें.
• इसके बाद आप अपने ₹2 के सिक्के की फोटो वहां अपलोड कर दें.
• अब आपके पास खुद ब खुद फोन और मेल आना शुरू हो जाएंगे. जो भी व्यक्ति आपका यह कॉइन लेना चाहता है वह आपसे डायरेक्ट कॉल पर बात करेगा और इसकी अच्छी कीमत देगा.