आपको बातदें की इस महीनें में भी अगस्त के महीनें की तरह से ही बहुत सी बेहतरीन गाड़ियां लाॅन्च होने के लिए जा रही है. जानकारी के लिए बतादें की इस महीनें में लगभग 6 न्यू गाड़ियां लाॅन्च होने के लिए जा रही है. जिसमें से दो गाड़िो ंने मार्केट में एंट्री करन ली है. इस लिस्ट में BMW 2 Series Gran Coupe M Performance Edition से लेकर Tata Nexon Facelift गाड़ियों तक के नाम शामिल है. तो चलिए जानते है.
BMW 2 Series Gran Coupe M Performance Edition
रिपोर्ट के मुताबिक इस बात की खबर मिली है की 7 सितंबर के दिन मार्केट में BMW अपनी कार के 2 Series Gran Coupe M एडिशन को लाॅन्च करने के लिए जा रही है. बतादें की इस कार में विशेष तौर पर ब्लैक सैफायर रंग को उपलब्ध कराया जानें वाला है. इसमें आपको विंग मिरर पर सिल्वर एक्सेंट भी दिए जानें वालें है. वहीं इस कार का इंटीरिश थीम ब्लैक और बेज के थीम पर बेस्ड होने वाला है. जिसमें की आपको 2.0 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जा रहा है जो की 4 सिलंेडर के साथ्पा पेश किया जाता है. वहीं इस इंजन को 7 स्पीड डुअल.क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है. ये इंजन 179 बीएचपी के पावर और 280 के एनएम के पीक टार्क को जेनरेट कर सकता है.
Tata Nexon Facelift
आपकेा बतादें की टाटा मोटर्स ने हाल ही में अपनी न्यू कार नेक्सन ईवी फेसलिफ्ट की बुकिंग को शुरू कर दिया है साथ ही इसकी कीमतों की घोषणा कंपनी 14 सितंबर के दिन पर करने वाली है. टाटा मोटर्स की इस कार में आपकेा कर्व काॅन्सेप्ट जो की हैरियर ईवी की तरह से दिया जा रहा है वहीं बात करें अगर फीचर्स की तो आपको बतादें की इसमें आपको काफी बढ़ा इंफोटेमेंट सिस्टम दिया जा रहा है. जिसमें टच.बेस्ड क्लाइमेट कंट्रोल, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे बेहतरीन फीचर्स शामिल है. इसकी कीमत 8.50 लाख रूपये से लेकर के 15 लाख रूपये तक होने की संभावना है.