मंगलवार को आईफोन के विनिर्माता एप्पल ने बताया की वे भारत में अपना पहला एप्पल स्टोर खोलने वाले है जिसे वे 18 अप्रैल को ओपन करेंगेे. इसके बाद 20 अप्रैल को दिल्ली में अपना दूसरा स्टोर खोलेंगे. आपको बतादें की कंपनी अभी तक अपने प्रोडेक्ट को E-Commerce स्टोर, रिलायंस डिजिटल और दुकानों के जरिए लोगों को बेचती थी. पर अब लोग डाइरेक्ट एप्पल स्टोर से खरीद सकते है.
कंपनी पे हाल ही में भारत के ग्राहकों के लिए ये जानकारी दी है की मुबंई और दिल्ली में जल्द ही खुलने वाले है. ऐसे में ये जानकारी हासिल हुई है की 18 अप्रैल को मुबंई और 20 अप्रैल को दिल्ली में एप्पल स्टोर ओपन होने वाला है. जिसकी घोषणा कंपनी ने आज ही की है. आपको बतादें की मुबंई में ये स्टोर बीकेसी वही अगर दिल्ली की बात करें तो ये एप्पल स्टोर साकेत में ओपन होने वाला है.