Realme Discount Offer: अगर आप भी Realme का नया स्मार्टफोन लेने का प्लान कर रहे हैं तो मौका ना गवाएं इस ऑफर के तहत 17,999 वाला Realme का Realme 9i 5G Smartphone मात्र 999 रूपये में घर ले आएं.
आपको बता दें, फ्लिपकार्ट पर धांसू दमदार महाबचत ऑफर चल रहा है जिसमें आपको realme 9i 5G Smartphone पर भारी छूट दी जा रही है. ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट आए दिन अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए नए-नए ऑफर्स और डिस्काउंट देता रहता है. चाहे कोई फेस्टिवल हो, या फिर वीकेंड हर बार समय-समय पर अपने ग्राहकों को खुश करने के लिए Flipkart बड़ा तोहफा देते हुए कई सारे डिस्काउंट ऑफर ग्रॉसरी प्रोडक्ट्स, इलेक्ट्रिक सामान और तो और गैजेट्स पर देता रहता है और अब की बार फ्लिपकार्ट ने रियल मी (Realme) के हर हैंडसेट पर महाबचत ऑफर निकाल दिया है जिसके तहत आप शोरूम पर मिलने वाला महंगा फोन बहुत ही कम बजट में खरीद सकते है. चलिए विस्तार से जानते है Flipkart के इस Realme हैंडसेट पर मिलने वाले डिस्काउंट ऑफर के बारे में.
Flipkart महाबचत डिस्काउंट ऑफर
इन दिनों E-Commerce Shopping website Flipkart पर भारी भरकम महाबचत सेल ऑफर चल रहा है जिसके तहत आप realme 9i 5G Smartphone को मात्र 999 में खरीद सकते है. अब आप सोच रहे होंगे कि आखिरकार इतना महंगा फोन इतने सस्ते में कैसी खरीद सकते हैं, तो आपको पूरी जानकारी भी बता देते हैं. realme 9i 5G Smartphone की शो रूम कीमत की बता करें तो इसकी कीमत 17,999 रुपये है लेकिन फ्लिपकार्ट की सेल के तहत 16 परसेंट इस पर डिस्काउंट दिया जा रहा है जिसके बाद यह स्मार्टफोन आपको 14,999 रुपये का पड़ेगा, लेकिन फ्लिपकार्ट की सेल्स के जरिए आपको इसका लिस्टेड प्राइस भी नही देना होगा क्योंकि फ्लिपकार्ट द्वारा इसके लिस्ट प्राइस पर पूरे ₹14,000 रूपये की छूट दी जा रही है, जिसके बाद आपको यह केवल 999 रुपए का पड़ेगा.