नई दिल्ली: इंडियन ऑटो सेक्टर के अंदर यामाहा की बाइक ऐसे लॉन्च होती है जो हमेशा से ही फर्राटे भरकर लोगों के दिलों पर राज करती है. इसी बीच अगर आप स्पोर्ट बाइक खरीदने की प्लानिंग में है तो आपके लिए यह खबर होने वाली है काफी महत्वपूर्ण.
आपको बता दें, यामाहा के एक ऐसे बाइक के मॉडल की हम जानकारी आपको देने वाले हैं जो केवल आपको ₹17000 में मिल जाएगी. सारी जानकारी पूरी डिटेल में देने से पहले आपको यामाहा की इस बाइक का नाम बता देते हैं. इसका नाम है Yamaha R15 V4 बाइक.
इस बाइक की जानकारी दे तो अपको बता दें इसमें आपको सभी फीचर्स और स्पेसिफिकेशन एकदम न्यू ओर आधुनिक मिलेंगे. इसके अलावा इसका इंजन आपको एकदम फर्राटेदार और तगड़ा दिया है जो सॉलिड इंजन परफॉर्मेंस देता है. इसके अलावा इसमें क्या कुछ है खास आइए नीचे इस आर्टिकल में जान लेते है
R15 V4 All Features Details
सबसे पहले आपको यामाहा की इस बाइक में मिलने वाले सारे फीचर्स बता देते हैं. सभी फीचर्स आपको आधुनिक टेक्नोलॉजी पर मिलेंगे, जो डिजिटल काम करने में सक्षम है. आपको बता दे इसमें आपको डिजिटल फीचर के तौर पर डिजिटल इंस्ट्रूमेंट डिजिटल क्लस्टर डिजिटल कंट्रोल डिजिटल स्पीड मीटर यूएसबी चार्जिंग पॉइंट स्मार्टफोन कनेक्टिविटी कॉल और एसएमएस अलर्ट लो फ्यूल इंडिकेटर आदि जैसे सभी फीचर्स इसमें दिए जाते है.
Engine Details
वहीं इंजन की अगर जानकारी दे तो अपको इस में तगड़ा वाला धांसू 155cc, लिक्विड-कूल्ड, सिंगल-ओवरहेड कैमशाफ्ट, दिया है है, जो 4-वाल्व इंजन है. इसकी पावर एकदम तगड़ी जेनरेट होती है.
Price
कीमत की अगर जानकारी दें तो अपको बता दें इसको आप शो रूम से लेंगे तो आपको इसकी कीमत 1.72 लाख रुपये कीमत से शुरू मिलेगी. लेकिन अगर आपके पास बजट नहीं तो आप इसको मात्र 17 हजार में डाउन पेमेंट कर घर ला सकते है.