13 मई शनिवार को दिल्ली में होगी राघव परिणिति की सगाई

50b47bad 6a89 4a33 a6a5 3bd56c646fff

लंबे समय से सुर्खियां बटोर रहे राघव चड्ढा और परिणिति चोपड़ा की सगाई को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया हैं।
सूत्रों के अनुसार ऐसा माना जा रहा है कि बहुत जल्द ही यह एक बंधन में बंध जाएंगे बहुत सारी जगह पर इन्हें सपोर्ट किया गया है लेकिन दोनों ही सवालों से बचते हुए नजर आते थे इस बार भी राघव परिणीति ने कोई भी क्लियर जवाब नहीं दिया है लेकिन सूत्रों का ऐसा मानना है कि बहुत जल्दी यह सगाई के बंधन में बंध जाएंगे
आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा और अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा जल्द सगाई करने वाले हैं। सूत्रों के मुताबिक दोनों 13 मई शनिवार को दिल्ली में सगाई करेंगे। समारोह में लगभग 150 करीबी दोस्तों और परिवार के सदस्यों को आमंत्रित किया गया है। राघव और परिणीति दिल्ली रवाना हो चुके हैं।इसी के साथ उनके रिश्ते को लेकर चल रहीं अटकलों पर भी विराम लग गया है।

13 मई शनिवार को दिल्ली में होगी सगाई।

समारोह में राजनीति और फिल्म जगत की तमाम हस्तियों के शामिल होने की उम्मीद है। रिपोर्ट्स के मुताबिक परिणीति और राघव चड्ढा लंदन के स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स में पढ़े हैं और लंबे समय से दोस्त हैं।

परिणीति और राघव एक-दूसरे को इंस्टाग्राम पर फॉलो करते हैं। हाल ही में परिणीति और राघव मोहाली में क्रिकेट मैच देखने पहुंचे थे। स्टेडियम में परिणीति भाभी जिंदाबाद के नारे भी लगे थे। इस पर परिणीति भी हैरान रह गईं थीं।

सांसद ने भी दोनों को बधाई दी।

परिणीति चोपड़ा और राघव चढ्ढा अपने रिश्ते को लेकर सुर्खियों में बने हैं। दोनों को डिनर के बाद रेस्टोरेंट के बाहर स्पॉट किया गया था। वहीं आम आदमी पार्टी के एक राज्यसभा सांसद ने भी दोनों को बधाई दी थी। 

क्यों शर्मा गए राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा।
दोनों को साथ देख जब पैपराजी ने सवाल किया, ‘शादी में बुला रहे हो?’ ये सुनते ही परिणीति शर्मा गईं. वहीं दूसरी बार जब राघव चड्ढा से ये सवाल किया गया तो उनके चेहरे पर भी एक बड़ी सी स्माइल आ गई.

पैपराजी की इस बात पर परिणीति और राघव नहीं रोक पाए हंसी।
जब दोनों कार में बैठने जा रहे होते हैं तो पैपराजी उन्हें शादी के लिए बधाई दे देते हैं. जिसके बाद दोनों की दबी हुई मुस्कान खुलकर सामने आ जाती है और दोनों ठहाके मार देते हैं.

इस फिल्म में दिखेंगी परिणीति।
परिणीति चोपड़ा अपनी आने वाली फिल्म ‘चमकीला’ में अभिनेता दिलजीत दोसांझ के साथ दिखेंगी। इम्तियाज अली द्वारा निर्देशित यह फिल्म दो लोकप्रिय पंजाबी गायकों अमरजोत कौर और अमर सिंह चमकिला के इर्द-गिर्द घूमती है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top