जापान की कार निर्माता कंपनी बढ़ापे जा रही है अपनी होड़ा अमेज कार के दाम. आपको बतादें की अप्रैल 2023 से कार्बन एमिशन नॉर्म्स को लागू करने और लागत में कमी करने के लिए बहुत सी कंपनियां अपनी गाड़ियों के दामों में कर रही है इजाफा.ऐसे में जापानी कंपनी होड़ा ने भी अपनी मशहूर कार Honda Amaze की कीमत में बढ़ोतरी करने का फैसला किया है.
यदि आप होड़ा अमेज को खरीदनें की सोच रहे है तो इसे 31 मार्च से पहले ही खरीद लें.क्योंकि 1 अप्रैल से इसके दामों में 12,000 से ज्यादा की हो सकती है बढ़ोतरी.कंपनी ने खुद इस बात की जानकारी देते हुए ये बताया है की जल्द ही होड़ा अमेज के दाम में होगा इजाफा.
रिपोर्ट से ये पता चला हे की 1 अप्रैल से फाइनेंशियल ईयर शुरू होगा जिसके चलते कई नियमों में बदलाव किए जाएंगे. अप्रैल 2023 से कार्बन एमिशन नॉर्म्स को लागू करने और लागत में कमी करने के लिए बहुत सी कंपनियों ने अपनी अधिकतर गाड़ियों के दामों में इजाफा किया है.इसकी वजह से होड़ा कंपनी ने भी अपनी गाड़ी होड़ा अमेज पर 12,000 रूपये की कीमत का इजाफा किया है. होड़ा अमेज के साथ-साथ काफी कंपनियों ने गाड़ियों के दामों को बढ़ाया है.