नई दिल्लीः अगर आपके घर परिवार में लघु-सीमांत किसान हैं तो फिर अब किस्मत चमकने जा रही है. सरकार जल्द ही इस योजना की अगली किस्त का पैसा ट्रांसफर करने जा रही है, जिसके बाद करीब 12 करोड़ किासनों का इंतजार भी खत्म हो जाएगा. सरकार यह 2,000 रुपए की 14वीं किस्त खाते में डालेगी, जिससे पहले 13 किस्तें अकाउंट में भेज चुकी है.
मई की तपती धूप में यह पैसा थोड़ी राहत जरूरी लाएगा, जिससे किसान अपनी फसलों को खाद पानी दे सकते हैं. माना जा रहा है कि यह किस्त 30 मई तक जारी की जाएगी. वैसे सरकार ने आधिकारिक तौर तो किस्त की राशि भेजने का ऐलान आधिकारिक तौर पर नहीं किया है, लेकिन मीडिया की खबरों में महीने की आखिरी तारीख तक का दावा किया जा रहा है.
किस्त के लिए इन बातों का रखे ध्यान
किस्त का फायदा प्राप्त करना चाहते हैं तो योजना से जुड़े किसान तुरंत जाकर ई-केवाईसी का काम करवा लें, नहीं तो दिक्कतों का सामना करना होगा. अगर आपने ई-केवाईसी नहीं कराई तो फिर किस्त का पैसा रोक दिया जाएगा. इससे पहले भी 12वीं और 13वीं किस्त का पैसा तमाम ऐसे किसानों को नहीं दिया गया था, जिन्होंन ई-केवाईसी नहीं कराया था.
इसलिए जरूरी है कि आप घरों से बाहर निकले और यह काम दो चार दिन में भुगता दें. जानकारी के लिए बात दें कि केंद्र सरकार पीएम किसान सम्मान निधि योना से जुड़े लोगों के लिए हर चार महीना बाद 2,000 रुपये की किस्त का पैसा भेजती है. इस हिसाब सेलाना 2,000 रुपये की तीन किस्तों में 6,000 रुपये खाते में ट्रांसफर किए जाते हैं.
सरकार का मकसद किस्त की राशि देकर किसानों को आर्थिक सहायता पहुंचाना है, जो हर किसी का दिल जीत रही है. अगर आपका नाम इस योजना से नहीं जुड़ा है तो तुरंत लिस्ट करा करा लें. दूसरी ओर खुश खबरी यह है कि सरकार जल्द ही किस्त की राशि में बढ़ोतरी भी कर सकती है, जिसे बढ़ाकर 4,000 रुपये किया जाना संभव माना जा रहा है. वैसे अभी आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है.