Israel Hamas War: आज इजरायल और हमास के इस भीषण युद्ध को चलते हुए 11वां दिन आ चुका है. जहां पर अभी तक हजारों लोगों को मृतयु के घाट पर उतार दिया जा चुका है. जिसमें महिलांए, बच्चें और बुजुर्ग लोग शामिल है. इसके बावजुद भी अभी जंग जारी है. इजरायल और हमास के इस युद्ध में साथ देनें के लिए अब दूसरे देश भी आगे आ रहे है. जहां पर हमास आतंकी संगठन को ईरान का साथ मिल रहा है. वहीं पर इजरायल को ब्रिटेन की तरफ से मदद मिल रही है. हाल ही में हुए हमलें में हमास ने इजरायल के तकरीबन 3000 लोगों की मौत की है. इसके साथ ही खबरों के हवाले से जानकारी प्राप्त हुई है, कि हमास के आतंकवादियों ने इजरायल के बहुत से लोगों को अगवाह कर कही पर छुपा कर रखा हुआ है. जिसके लिए इजरायल को सैन्य बल अभी भी खोज कर रहा है.
वहीं पर हमास और इजरायल की चल रही इस भीषण जंग में एक बड़ा बयान ताल हेनरिक जो कि प्रधानमंत्री कार्यालय के प्रवक्ता है से सामने आया है, उन्होनें बताया है, कि उनकी जंग फिलिस्तीन के लोगों से नही है, उनकी जंग हमास के आतंक के खिलाफ लड़ी जा रही है. आपको बता दें, कि एक वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ये सभी बयान सामने आए है, जहां पर इजायल के लोगों को भी ये बताया गया है, कि उन्हें हमास के खिलाफ इस जंग का डट कर सामना करना है.
इस वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में हेनरिक ने हमास के आतंक का भी जिक्र किया है. जहां पर उन्होनें बताया है, कि इजरायल के सैन्य बल को इस बात का सबूत मिल चुका है, कि आतंकवादी इजरायल के लोगों को अगवाह कर उन्हें यातनांए पहुंचानें के लिए गाइड ले रहे है. आतंकियों को इजरायल के लोगों को अगवाह कर उन्हें यातनांए पहुचानें को कहा गया है. इसके साथ ही उन्होनें इजरायल के मरने वाले लोगों के बारें में भी जानकारी दी है. बताया जा रहा है, कि हाल ही में हुए हमलों में अभी तक 1500 लोगों की मौत की खबर सामने आई है. वहीं पर 3,000 से भी ज्यादा लोग इस समय घायल स्थिति में है. हेनरिक ने हमास को संबोधित करते हुए कहा है, कि हमास मासूम फलस्तीनियों को अपने कार्य में इस्तेमाल कर रहा है. जहां पर वह उनके इस्तेमाल से लोगों को हानि पहुंचा रहा है.