नई दिल्ली : अगर आप भी कोई ऐसा फोन खरीदना चाहते हैं, जिसका लुक और डिजाइन एकदम कलर हो. साथ ही फीचर एकदम अमेजिंग हो, तो अब वनप्लस ओप्पो वीवो जैसे फोन को टक्कर देने आ गया है रियलमी का नया फोन.
इस फोन का नाम है Realme 10 Pro plus यह फोन सभी अन्य चाइनीस फोन कंपनियों को टक्कर देने वाला है. इसमें मिलने वाला बैक और फ्रंट कैमरा इतनी अमेजिंग क्वालिटी में दिया गया है कि इस दाम में अब तक का सबसे बेस्ट फोन यह चलाया जा रहा है. बता दें इस फोन का बैटरी बैकअप भी काफी तगड़ा और लंबे समय तक चलने वाला है. तो अगर आप भी प्लानिंग कर रहे हैं इस फोन को लेने की तो आईए जानते हैं इस फोन की सारी डिटेल.
Realme 10 Pro Plus Smartphone की डिस्प्ले स्क्रीन
तो सबसे पहले रियलमी 10 प्रो प्लस के डिस्प्ले स्क्रीन से शुरुआत करते हैं. इस फोन में आपको मिलने वाली है फुल एचडी प्लस के साथ-साथ फुल गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन वाली डिस्प्ले. ग्राहकों को यह डिस्प्ले 6.7 इंच वाली कर्व्ड डिस्प्ले मिलेगी, जो Super AMOLED फुल एचडी डिस्प्ले है. साथ ही इसका रिफ्रेश रेट 120Hz का होगा. इसके अलावा इस रियलमी 10 प्रो प्लस स्मार्टफोन का ऑपरेटिंग सिस्टम Android 13 बेस्ड Realme UI 4.0 सपोर्ट करेगा. इंटरनल स्पेस के मामले में भी इसमें आपको ऑप्शन दिए जा रहे हैं जो की 8GB RAM + 128GB, 8GB RAM + 256GB और 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट ऑप्शन होंगे.
Realme 10 Pro Plus Smartphone की बेहतरीन कैमरा क्वालिटी
Realme स्मार्टफोन में दिए गए कैमरे आपको एकदम शानदार क्वालिटी में दिए जा रहे हैं. बैक की साइड आपको तीन कैमरे का सेटअप मिलने वाला है. जिसका पहला कैमरा आपको प्राइमरी कैमरा जिसे कहते है वो दिया जा रहा है 108 megapixel वाला और बाकी के एक 8 megapixel कैमरा और एक 2 megapixel का दिया जाना तय है. फ्रंट में इसके 16 megapixel का कैमरा सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए है.
Realme 10 Pro Plus Smartphone की कीमत
कीमत इस Realme 10 Pro Plus की बाजार में 6 जीबी रैम 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट की रखी है 20,999 रुपए.