नई दिल्ली : सभी लोग अपने पास स्टाइलिश से भी ज्यादा स्टाइलिश स्मार्टफोन रखने की कोशिश करते है. ऐसे में सभी स्मार्टफोन कंपनी भी एक से बेहतरीन एक स्टाइलिश स्मार्टफोन लॉन्च कर रही है. अगर आप भी लेने की सोच रहे है कोई नया लेटेस्ट किलर लुक वाला फोन तो अब मार्केट के अंदर realme ने लॉन्च किया है अपना एक शानदार बेहतरीन स्मार्टफोन.
आपको बता दें इस बार realme ने लॉन्च किया है अपना न्यू Realme 11 Pro smartphone इस फोन का लुक और इसके बैक कैमरा इतने दीवाने कर देने वाले है कि अगर आप वीडियो और तस्वीरें लेने के शौकीन है तो आपके लिए यह फोन एकदम बेस्ट है. पूरी जानकारी आइए जानते है इस फोन की.
Realme 11 Pro Price
इस हैंडसेट की कीमत की जानकारी दे तो आपको बता दें इसकी कीमत आपको पढ़ने वाली है 25,999 रुपये. लेकिन आप इस फोन की फ्लिपकार्ट से लेंगे तो आपको इसपर 7% की छूट दी जा रही है इसके बाद आपको यह फोन 23,999 रुपये का पढ़ने वाला है.
Realme 11 Pro Display
Realme के इस फोन के अंदर आपको देखने मिलेगी 6.7 इंच वाली OLED FHD+ कर्व्ड डिस्प्ले. यह डिस्प्ले आपको 2412×1080 पिक्सल रिजॉल्यूशन के साथ मौजूद मिलेगा.
Realme 11 Pro Internal Memory
इस फोन की मेमोरी आपको दी जा रही है 12 जीबी तक की रैम और 256 जीबी तक का इंटरनल स्टोरेज. फोन का ऑपरेटिंग सिस्टम काम करेगा एंड्रॉइड 13 पर.
Realme 11 Pro Camera
कैमरा क्वालिटी के लिए इसमें आपको दिया जा रहा है ड्यूल रियर कैमरा जो की आपको बैक साइड में मिलेगा. पहला कैमरा इसका 100 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा के तौर पर दिया है. दूसरा 2 मेगापिक्सल का दिया है. फ्रंट के लिए इसमें आपको 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है.
Realme 11 Pro Battery
इसमें आपको दिया जा रहा है दमदार और धांसू बैटरी जो की 5000 एमएएच की है. यह बैटरी 67W वायर्ड सुपरवूक फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करेगी.