आपको बतादें की देश की सबसे बेहतरीन कंपनियों में से एक है रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड. एक रिपोर्ट से ये पता चला है की रिलायंस के मुखिया मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी अमीरी के मामलें में बड़े बड़े रईसों को पीछे कर दिया है. बतायाउ जा रहा है की आल से 5 साल पहले 100 करोड़ रुपए की ऑडी ए9 कमेलियन कार को नीता अंबानी ने खरीदा था. जिस कार को विशेष रूप से लोगों की रिक्वेस्ट पर बनाया जाता है. आपको बतादें की ऑडी की इस कार की कीमत तकरीबन 100 करोड़ है.
ऐसा माना जाता है की लोगों की पहचान उनके जूतों से की जाती है. जिसके चलते मुकेश अंबानी की पत्नी हमेशा सुर्खियों में बनी रहती है. खबरों से इस बात का पता चला है की नीता अंबानी दुनिया के बेस्ट ब्रांड के जूते पहनती है. 5 साल पहले ऑडी की ए9 कमेलियन कार को खरीदा था. जिसे कंपनी ने बाजार में नही उतारा था. साथ ही ये कार भारत में भी उपलब्ध नही है. कंपनी ने इस कार के काफी कम यूनिटस बनवाए थे. और बहुत कम लोगों को ये कार बेची गई थी.
नीता अंबानी के बारें में ऐसा कहा जाता है की वे एक बार पहनके कोई जूतों को दोबारा नही पहनती है. आपको बतादे की उनके इस शू कलेक्शन में जैसे मंहगे ब्रांड शामिल है. इसके साथ ही उन्हें मंहगे ब्रांड के पर्स और हैंडबैग रखना भी काफी पसंद है. ऐसा कहा जाता है की उनके औसतन बैग की कीमत भी 5,00,000 रूपये तक की है. इतना ही नीता अंबानी के साड़ी के कलेक्शन में दुनिया की सबसे मंहगी साड़िया शामिल है. जिसके साथ ही नीता अंबानी को डायमंड और ज्वेलरी भी काफी पसंद है ज्वैलरी की बात की जाए तो उनके पास 100 करोड़ तक के डायमंड सैट है.