नई दिल्ली: आपको बता दें अगर आपके पास भी यह वाला ₹1 रूपये का सिक्का है. तो आपकी रातों-रात किस्मत बदल सकती है. जी हां दोस्तों आप अपने इस ₹1 के सिक्के को ऑनलाइन बेचकर एक लाख रुपए तक कम सकते हैं.
अब आप सोच रहे होंगे की आखिर एक रुपए के मामूली से सिक्के के 1 लाख रुपए क्यों मिलेंगे. तो आपको बता दें यह ₹1 का सिक्का कोई मामूली सिक्का नहीं है. बल्कि यह सिक्का यूनिक और एंटीक लिस्ट में शामिल होने वाला सिक्का है.
दरअसल इंटरनेशनल मार्केट में इन दिनों पुराने सिक्के और नोटों की नीलामी तेजी से चल रही है. इसी नीलामी में आप भी हिस्सा ले सकते हैं. और अपने इस ₹1 के सिक्के को बेचकर ₹100000 रूपये अभी के अभी कम सकते हैं.
आपके इस ₹1 के सिक्के में कुछ विशेषताएं होनी चाहिए. तभी आप अपने इस ₹1 के सिक्के को बेचकर ₹100000 रूपये कम सकते हैं. आपको बताते हैं वह कौन सी विशेषता इस ₹1 रूपये के सिक्के में होनी चाहिए.
₹1 रूपये के सिक्के की विशेषताएं
अगर आपके पास भी ₹1 का यह वाला सिक्का है. तो आपके सिक्के में 786 सीरियल नंबर होना चाहिए. तभी आपको इस सिक्के को बेचकर ₹1,00,000 रुपए मिलेंगे.
यहां बेचें अपना सिक्का
• सबसे पहले आपको ऑनलाइन वेबसाइट जैसे की Ebay या फिर Coinbazar पर विजिट करना होगा.
• इसके बाद आपको यहां अपना सेलर के तौर पर रजिस्ट्रेशन करना होगा.
• रजिस्ट्रेशन में आपको अपना नाम, नंबर और ईमेल आईडी भरनी होगी.
• इसके बाद आपको अपने इस सिक्के का फोटो वहां अपलोड करना होगा.
• इसके बाद आपके पास खुद ही लोगों की कॉल या एसएमएस आना शुरू हो जाएंगे.
• अब आप उस व्यक्ति से डायरेक्ट अपने इस सिक्के की मुंह बोली कीमत मांग सकते है.
तो अगर आपके पास भी है. ये वाला सिक्का तो देर ना करें. जल्दी से ऑनलाइन इसे बेचकर लाखों रुपए कमाएं.