नई दिल्ली: दुनियाभर में ऐसे कई लोग होते हैं. जिन्हें पुरानी चीज रखने का और इकट्ठा करने का काफी शौक होता है. लेकिन शायद वह यह नहीं जानते कि जो पुरानी चीज वो जमा कर रहे हैं. वह एक दिन उन्हें मालामाल बना देंगी. इन्हीं में से ऐसे कई लोग पुराने नोट और सिक्के भी जमा करते हैं. लेकिन वह यह नहीं जानते यह इन पुराने नोट और सिक्कों को बेचकर वह लाखों रुपए कमा सकते हैं
जी हां दोस्तों अगर आपके पास भी रखा है. यह ₹1 रुपए का नोट. तो बिना देरी किए आप इसे बेचकर रातों-रात मालामाल बन सकते हैं. दरअसल वैश्विक बाजार में इन तीनों पुराने नोट और सिक्कों की नीलामी हो रही है. इस नीलामी की प्रक्रिया में आप भी हिस्सा लेते ले सकते हैं. और आप अपना पुराना ₹1 रूपये का नोट नीलाम कर सकते हैं. इस नीलामी के जरिए आपको ₹1 रुपए बेचने होंगे. और ₹1 के नोट के बदले आपको ₹1 लाख तक मिल जाएंगे. अब आप सोच रहे होंगे कि एक लाख रुपये एक रुपए के नोट के बदले क्यों मिलेंगे. तो आपको बता दें आपके ₹1 के नोट पर कुछ खूबी होना बहुत ही जरूरी है. अगर वह खूबी आपके नेट पर हुई. तो आपका नोट अनोखी लिस्ट में शामिल हो जाएगा. और वह अनोखी लिस्ट पुराने नोट की अनोखी लिस्ट होती है. इसी कारण इस ₹1 के नोट के इतने पैसे मिलते हैं. आपको आगे खबर में वह खूबी भी बता देते हैं.
एक रूपये के नोट की खूबी
अगर आपके पास भी रखा हुआ है. यह वाला ₹1 का नोट जिसमें यह खूबी है. तो आपको मिलेंगे पूरे के पूरे ₹1,00,000. जी हां दोस्तों अगर आपके पास है ₹1 का नोट और उसे पर सीरियल नंबर 786 है. तो समझिए आपकी किस्मत का दरवाजा खुल गया. और आप बन जाएंगे रातों रात मालामाल. 786 सीरियल नंबर वाले नोट को आप ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिए बेचकर एक मोटी रकम कमा सकते हैं.
यहां तुरंत बेचें
अगर आपके पास भी ऊपर बताई गई खूबी वाला ₹1 का नोट है. तो बिना देरी किए और बिना सुनहरा मौका गवाएं. इस नोट को अभी के अभी ऑनलाइन वेबसाइट पर बेच दीजिए.
सबसे पहले आपको इबे, कॉइन बाजार या फिर ओएलएक्स पर विजिट करना होगा.
विजिट करने के बाद होम पेज ओपन हो जाएगा. और होम पेज पर आपको अपना पंजीकरण करवाना होगा.
पंजीकृत होने के लिए आपको अपना नाम, ईमेल आईडी और अपना फोन नंबर वहां भरना होगा.
अब आपको अपने नोट की फोटो वहां पर अपलोड करनी होगी.
फोटो अपलोड करने के बाद जिस भी व्यक्ति को आपका यह ₹1 का नोट खरीदने में इंटरेस्ट होगा. वह आपको डायरेक्ट मेल या कॉल करेगा.
कल या मेल करने पर आप उसको अपनी डिमांड बता सकते हैं. और आप उससे ₹1 लाख भी मांग सकते हैं.