नई दिल्ली : दोस्तों अगर ₹1 का सिक्का आपकी अलमारी के किसी कोने में पड़ा हुआ है. तो ₹1 का सिक्का अब कमाल और धमाल मचाने वाला है. इन दिनों वैश्विक बाजार में ₹1 का सिक्का ऐसे बिककर धूम मचा रहा है कि आप कभी सोच भी नहीं सकते. ₹1 का सिक्का वैश्विक बाजार में इतने लाख में बिक रहा है कि आप यकीन नहीं करेंगे. यहां तक कि जो वैल्यू ₹1 के सिक्के की भारत में नहीं है वह वाली इंटरनेशनल मार्केट में है.
एक रुपए के सिक्के की आपको इंटरनेशनल मार्केट में इतनी कीमत मिलने वाली है कि आप भी हैरान हो जाएंगे. आप भी जल्दी से जल्दी यह चाहेंगे कि आपका ₹1 का सिक्का इंटरनेशनल मार्केट में बिक जाए और आप लाखों की कीमत कमा लें. आपके इस सिक्के में एक बात खास जरूर होनी चाहिए.
आपके पास रखे हुए एक के सिक्के की यह खासियत होना चाहिए कि आपका यह सिक्का 1985 का होना चाहिए. इसके अलावा इस सिक्के पर गेहूं की तस्वीर छपी होना अनिवार्य है.
अगर ऊपर बताई जा रही सभी बात आपके एक के सिक्के में है तो आप अपने सिक्के को बेचकर ऑनलाइन 5 लाख भी कमा सकते है, चलिए जानते है कैसे और कहां बेचेंगे आप अपना एक का सिक्का.
ऐसे बेचें घर से सिक्का
आपका सिक्का आप अपने घर में ही बेच सकते है. आपको ebay ऑनलाइन वेबसाइट पर जाना है. इसके बाद आपको अपना रजिस्ट्रेशन करना है यही. अब आपको अपने सिक्के की फोटो भी डालनी है. अब लोग आपको कॉल कर के आपके नंबर पर आपसे इस सिक्के की कीमत कई लाख लगा देंगे. आप लोगों से बात कर के उस एक रूपये की कीमत लगभग कई लाख तक लगा सकते है. और बन सकते है इतने रुपए के मालिक की अपने कभी सोचा भी नही होगा. जल्दी यहां अपने नोट को बेचें.