1 अप्रैल से ये कंपनियां ​करेगी गाड़ियों के दामों में इजाफा

cars123

अप्रैल की शुरूआत में कई ऑटोमोबाइल कंपनियां अपनी गाड़ी की कीमतों में इजाफा करने जा रही है हालही में में कंपनी ने इस फैसले का ऐलान किया है.आईडीई के लिए किया इंडिया (Kia India) ने गाड़ीयों की कीमतों में 2 से 3 फीसदी का इजाफा किया है.

दरअसल कंपनी ने हालही में एक प्रैस रिलीज के दौरान ये जानकारी देते हुए बताया की Sonet, Seltos और Carens के RDE वैरिएंट्स की शुरुआती कीमत में वे इजाफा कर रहें है जिनकी कीमत अप्रैल की शुरूआत से 7.79 लाख रुपये, 10.89 लाख रुपये और 10.45 लाख रुपये तक हो जाएगी.

टाटा मोटर्स कॉमर्शियल वाहनों की कीमतों में ​कर रहा है इजाफा. कंपनी ने जानकारी देते हुए ये बताया की वे कॉमर्शियल वाहनों के पूरे पोर्टफोलियो की कीमत में तकरीबन 5 फीसदी तक का इजाफा करने वाले है. जिसकी वजह से कॉमर्शियल व्हीकल की कीमत अब महंगी हो जाएगी.इसके साथ् ही कंपनी ने पैसेंजर व्हीकल रेंज में भी कुछ बदलाव लाए है.

इनपुट कॉस्ट में बढ़ावा करने के लिए मारुति सुजुकी ने जनवरी में ही सभी मॉडल पर 1.1 फीसदी का इजाफा कर दिया था.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top