ह्यूंदै सयूवी एक्सटर का टीजर जारी। जल्द भारत में हो रही लॉन्च।

SUV 1

कार मैन्यूफैक्चर्र कंपनी ह्यूंदई मोटर इंडिया ने एक बड़ा ऐलान किया है. कंपनी ने एक बयान जारी कर बताया है कि बहुत जल्द एक और नई एंट्री लेवल एसयूवी आने वाली है. कंपनी ने इस SUV के नाम से पर्दा उठा दिया है और इसका नाम Hyundai Exter बताया गया है. कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर भी इसकी जानकारी दी है। ट्विटर पर अपनी दमदार SUV को लेकर टीजर भी जारी किया है।

कम्पनी ने बताया जल्द होगी लॉन्च।

कंपनी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से एक पोस्ट किया है। पोस्ट में लिखा है कि सोचो कि चमचमाते सितारों के नीचे लेटे हो, खतरनाक झरने के स्पलैश का मजा ले रहे हो। बाहर का सोचो. Exter सोचो. ऑल न्यू SUV Hyundai Exter जल्द होने वाली है लॉन्च।

कब होगी लॉन्च।

कंपनी ने अपने बयान में बताया कि कंपनी इस साल में जून के बाद इस नई एसयूवी को लॉन्च कर सकती है. कंपनी ने आगे बताया कि ये नया मॉडल कंपनी की मौजूदा SUVs की लाइन-अप में शामिल होगी. इसमें Venue, Venue N Line, Creta, Alcazar, Kona Electric, Tucson और IONIQ 5 शामिल है।

डिजाइन

नई हुंडई एक्स्टर के लंबाई करीब 3.8 मीटर होगी, यह कैस्पर एसयूवी के 3.6 मीटर से थोड़ी ज्यादा है. नया मॉडल हुंडई कैस्पर से लुक के मामले में काफी अलग होगी. इसके कुछ डिजाइन एलिमेंट्स वेन्यू से मिलते जुलते हो सकते हैं. इसमें इंटीग्रेटिड एलईडी डे-टाइम रनिंग लैंप, एक आयताकार आकार के प्रोजेक्टर हेडलैंप यूनिट और एच-आकार के टेल-लैंप, शार्क फिन एंटीना के साथ एक सिग्नेचर हुंडई ग्रिल मिलने की उम्मीद है. साइड प्रोफाइल में फॉक्स क्लैडिंग के साथ व्हील आर्च दिए जाएंगे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top