होली से पहले फिर मंडराया कोरोना का ख़तरा। देश में आए 300 से ज्यादा केस।

corona

भारत में कोरोना वायरस के मामलों में अचानक तेज उछाल देखने को मिला है. करीब 97 दिनों के बाद देश में कोरोनावायरस के 300 से भी ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले एक हफ्ते में तीन गुना ज्यादा मामले दर्ज हुए हैं। शुक्रवार को दर्ज किए गए नए मामलों के बाद देशभर में कुल एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 2686 हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार को जारी किए गए नए आंकड़ों के अनुसार, देश में एक दिन में कोविड-19 के 334 नए मामले पाए गए. इतना ही नहीं, पिछले 24 घंटों में कोरोना से 3 लोगों की मौत भी हो गई।

पिछले 24 घंटे में 324 नए मामले दर्ज।

पिछले 24 घंटे के आंकड़े को देखें तो देश में 324 नए मामले दर्ज हुए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, 22 फरवरी को 95 मामले दर्ज हुए थे जिसके बाद से लगातार मामले बढ़ ही रहे हैं. वहीं, रोजाना दर्ज होने वाला आंकड़ा शुक्रवार को 300 था जो आज 324 तक आ पहुंचा है. इन दर्ज नए मामलों के बाद देश में एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 2 हजार 791 हो गई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, राष्ट्रीय रिकवरी दर 98.80 प्रतिशत दर्ज की गई है। बीमारी से उबरने वालों की संख्या बढ़कर 4,41,54,035 हो गई, जबकि मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत दर्ज की गई। राष्ट्रव्यापी कोरोना टीकाकरण अभियान के तहत देश में अब तक कोरोना वैक्सीन की 220.63 करोड़ खुराक दी जा चुकी है।

अब तक कोरोना से मौत।

कोरोना के बढ़ते आंकड़े ने सरकार और लोगों की चिंता को और बढ़ा दिया है. पिछले दिनों कोरोना से तीन लोगों की मौत भी दर्ज हुई है. वहीं, इस महामारी से मरने वालों का आंकड़ा अब बढ़कर 5 लाख 30 हजार 775 हो गया है. शुक्रवार को 2 मौतें महाराष्ट्र में हुई और एक केरल में दर्ज हुई. वहीं, स्वास्थ्य मंत्रालय के जारी आंकड़ों के मुताबिक, कोरोना से अब तक 4,46,87,820 लोग चपेट में आ चुके हैं.

कोरोना से संक्रमित होने के बाद मरीजों के रिकवर होने की दर 98.80 प्रतिशत है. अपडेटेड डाटा के अनुसार, देश में अभी तक कुल 4,41,54,035 लोग कोरोना से रिकवर हो चुके हैं, जबकि कोविड-19 से होने वाली मृत्यु की दर 1.19 प्रतिशत है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top