क्या आप जानते है की होम्योपैथी में बच्चो से लेकर बुढ़ो तक में पाई जाने वाली हर बिमारी का ईलाज होता है. आज कल के लाइफस्टाइल को देखते हुए ये हिसाब लगाया जा सकता है की लोग अपनी सेहत का बिल्कुल भी ख्याल नही रख पाते है. आज कल की जीवन शैली ही आधी बिमारियों की जड़ बनी हुई है. हमारें लाइफस्टाइल में हमारा सोना, खाना, उठना बैठना और काम करना सब देखा जाता है. जिसके खराब होने से हमारी सेहत पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है. आपको बतादें की होम्योपैथी में हमारे शरीर से जुड़ी सारी बिमारियों का हल पाया जाता है.
होम्योपैथी में क्तचाप, मधुमेह, थायराइड समेत सारी बिमारियांे का ईलाज पाया जाता है.
होम्योपैथी का सबसे बड़ा गुण यह है की इसका कोई दुष्प्रभाव नही पाया जाता है. और बाकी दवाईयों के मुकाबले में ये काफी सस्ता भी होता है. आपको बतादें ककी ये होम्योपैथी ना केवल हमारे किसी शरीर का ईलाज करती है बल्कि इससे हमारें पूरे ही शरीर में प्रभाव हेाता है. क्योंकि ये हमारे पूरे शरीर का ईलाज करती है. और यही एकमात्र वजह है की ये हमारे शरीर के किसी भी हिस्से पर बुरा प्रभाव नही डालती है.
होम्योपैथी में सभी बिमारियों का ईलाज पाया जाता है. इसमें बच्चों से जुड़ी बीमारियां, प्रसूति और स्त्री रोग
जोड़ों का दर्द, मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी बीमारियां, लिवर से संबंधित समस्याएं, गैस और एसिडिटी से संबंधित सारी बिमारियां शामिल है. संक्रामक बीमारियों जैसे कोविड से दूर रहने में भी होम्योपैथी काफी कारगर मानी गई है.
इन दवाइयों को लेते वक्त इन बातों का रखे ख्याल
होम्योपैथी दवा का सेवन अपनी मर्जी के मुताबिक ना करें.
कोई भी बिमारी की दवाई बिना विशेषज्ञ चिकित्सक के परामर्श के ना लें.
होम्योपैथी दवा का सेवन करते समय साफ सफाई का ध्यान जरूर रखें.