बीएस-VI उत्सर्जन नियम देश भर में लागू हो चुका है जिसके बाद से कई ऑटोमोबाइल कंपनियों ने अपने बहुत से कार माॅडल को मार्केट से हटा दिया है. इसके साथ ही कंपनियो ने अपनी कार के दामों में काफी इजाफा किया है. ऐसे में ये खबर सामने आई है की देश की बड़ी कंपनी (Honda) होंडा ने मार्केट से अपनी होंडा Jazz और WR-V को हटा लिया है. जिसके बाद से कंपनी के पोर्टफोलियो में Honda City 5th Generation, Honda City: eHEV (strong hybrid) और Honda Amaze बचे है.
आपको बतादें की कंपनी के इन माॅडल के बंद होने के बाद से ही सब लोग अब होंडा के नए माॅडल का इतंजार कर रहे है. रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी जल्द ही अपना न्यू एसयूवी माॅडल लाॅन्च करने वाली है. बताया जा रहा है की कंपनी का ये नया एसयूवी माॅडल उसी प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होगा जिस पर होंडा सिटी माॅडल बेस्ड था.
खबर है की कंपनी का ये नया माॅडल टर्बो पेट्रोल मोटर और स्ट्रांग हाइब्रिड टेक्नोलॉजी पर बेस्ड हो सकता है. आपको बतादें की कंपनी को पसंद करने वाले लोग इस माॅडल का बड़ी बेसब्री से कर रहे है इंतजार..
होंडा WR-V और होंडा Jazz बहुत लंबे समय से काफी बेहतरीन माॅडल माने गए है. इन दोनो ही कारों का एक अच्छा खासा शेयर भारतीय मार्केट मे देखने को मिला है. 2017 में होंडा WR-V को लाॅन्च किया गया था. जिसकी पोजिशनिंग प्रीमियम सब.कॉम्पैक्ट क्रॉसओवर एसयूवी के तौर पर हुई थी. वहीं दूसरी तरफ होंडा Jazz जैज को 2009 में पेश किया गया था. अस कार को लोगो ने काफी पसंद किया था. अच्छे फीचर्स के होने से इसके प्राइस भी होंडा WR-V के दूसरे माॅडल जितने पहुंस गए थे.