बालों के झड़ने की समस्या आज कल काफी आम बात होती जा रही है. इसके कारण बहुत से हो सकते है. अगर आप भी बाल झडने की समस्या से जूंझ रहे है तो यहां हम आपको कुछ बेहतरीन उपाय बताने जा रहे है जिससे आपकी ये परेशानि आसानी से हल हो सकें. तो चलिए जानते है.
आज कल बालों के झड़ने के काफी कारण हो सकते है. जैसे टेंशन, पॉल्युशन, लाइफस्टाइल का फरक या फिर गलत खानपान. अगर आप भी हाल ही में इस समस्या से परेशान है तो कुछ उपायों के जरिए आप अपनी इस परेशानि को दूर कर सकते है. ये उपाय ना केवल आपके बालों को झड़ने से रोकेगें बल्कि आपके बालों को घना और सुंदर भी बनाएगें. तो चलिए जानते है इन उपायों को.
ग्रीन टी
आपको बतादें की ग्रीन टी में भारी मात्रा में एंटी ऑक्सीडेंट और पॉलीफेनोल्स पाए जाते है. इसके साथ ही इसमें विटामिन और भी काफी पाए जाते है. बतादें की ये आपके बालों को झड़ने से रोकने में भी काफी कारगर है. ये आपके बालों में हो रही डैंड्रफ, बैक्टीरिया की दिक्कतो को भी ठीक करता है. कई बार हमारें शरीर का ब्लड सर्कुलेशन ठीक ना होने के कारण भी हमारें बाल झड़ने लगते है ग्रीन टी की मदद से आप अपनी इस परेशानि को भी ठीक कर सकते है.
तेल की मालिश
बतादें की हफ्ते में एक बार तेल की मालिश करने से आपके बालों में काफी बेहतर असर देखने को मिल सकती है. ऐसे में हफ्ते में एक बार आपको तेल की मालिश जरूर करनी चाहिए इसके साथ ही तेल की मालिश से आपके शरीर में ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है. बालों के लिउ नारियल का तेल काफी अच्छा माना जाता है. जिसके साथ साथ लैवेंडर, अरंडी का तेल, हिबिस्कस का भी इस्तेमाल करके आप अपनी इस बाल झड़ने की समस्या को रोक सकते है.