बड़ी कंपनी Hyundaiहुंडई मोटर्स ने अपनी न्यू SUV एसयूवी का टीजर जारी कर दिया है. परंतु इस टीजर में प्रोडेक्ट के बारे में कोई भी जानकारी कंपनी ने नही दी है. आपको बतादें की हुंडई की से न्यू कार ग्रैंड i10 Nios पर बेस्ड है. जो की हुंडई की सब.कॉम्पैक्ट एसयूवी हो सकती है. बताया जा रहा है की कंपनी इस गाड़ी को लंबे समय से लाॅन्च करने का इंतजार कर रही थी. जो अब आने वाले त्योहारों के सीजन में हो सकती है लाॅन्च. बताया जा रहा है की कंपनी हाल ही में अपनी इस सब कॉम्पैक्ट एसयूवी की टेस्टिंग कर रही है. रिपोर्ट के मुताबिक ये जानकारी हायिल हुई है की ये एसयूवी कार भारत में कंपनी की सबसे छोटी एसयूवी होगी. जो कुछ ही समय में लाॅन्च होने वाली है. रिपोर्ट के अनुसार इस गाड़ी को अगस्त के महीनें में लाॅन्च किया जाएगा.
आपको बतादें की ये कार k1 प्लेटफाॅर्म पर बेस्ड बताई जा रही है. जिस पर हुंडई की पहली कार ग्रैंड i10 Nios बेस्ड रह चुकी है. इसके डिजाइन कुछ casper micro कैस्पर माइक्रो के जैसे हो सकते है. जो विदेशों में ज्यादा बेची जाती है. परंतु इस गाड़ी की अपनी एक पहचान है.
इसमें आपको 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन मिलेगा जो 82 बीएचपी का पावर और 113 एनएम का टार्क जेनरेट करेगा. 5स्पीड का मैनअल गियरबाॅक्स आपको एएमटी से जुड़ा मिलेगा. खबर है कंपनी इसमें 1.0 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन भी लगा सकती है. बताया जा रहा है की हुंडई की इस कार की कीमत लगभग 7.72 लाख से लेकर 13.18 लाख तक की हो सकती है. जिसका मार्केट में मुकाबला सीधा टाटा पंच से किया जाएगा.