Business Idea: नौकरी को छोड़कर के कोई ऐसा बिजनसे करने का सोच रहे है, जिसकी भारी डिमांड हो. इसके साथ ही आपको मोटा मुनाफा हो सके. आज हम आपको एक ऐसे ही बिजनेस के बारें में बताने के लिए जा रहे है, जिससे आप हर जगह गांव या शहर कमाई कर सकते है. हम बात कर रहे है, हींग की खेती के बारें में. हींग की खेती का उत्पादन भारत में काफी कम है. जिसकी वजह से इसकी डिमांड काफी ज्यादा है. अगर आप ऐसे में इस बिजनेस को शुरू करते है, तो आपको मोटा फायदा हो सकता है.
मार्केट में हींग का प्राइस अगर पता करें, तो बता दें, कि प्रति किलो के हिसाब से हींग की कीमत 35 से 40 हजार रूपये तक की है. ऐसे में इसके प्राइस को देखते हुए आपको काफी ज्यादा फायदा मिल सकता है. आपकी जानकारी के लिए बता दें, कि हींग को ईरान में फूड ओफ गाॅडस के नाम कहा गया है. इससे खाने में एक अलग ही स्वाद बन जाता है. ना केवल खाने में ही बल्कि दवा के रूप में भी इसका यूज होता है. हर गांव और शहर में यहां तक के बाहर के देशों में भी हींग का इस्तेमाल किया जाता है. 40 प्रतिशत तक हींग का इस्तेमाल भारत में ही हींग का किया जाता है. ऐसा इसलिए है, क्योंकि इसके अंदर ऐसे कुछ गुणों को भी पाया गया है, जिससे आपकी सेहत को भी फायदा मिलता है. ऐसे में लोग इसको खरीदना पसंद करते है. खानें के स्वाद को बढ़ाकर के तड़के तक में हींग का इस्तेमाल होता है.
कितना होगा फायदा
सबसे पहले तो आपकेा बता दें, कि हिमालय की घाटियों में इसकी खेती केा शुरू किया गया था. जहां पर हिमालयन बायोरिसोर्स टेक्नोलाॅजी की मदद से इसका प्रोडक्शन किया गया था. अगर आपाके इस खेती का बिजनेस शुरू करना है, तो आपकेा प्रति हेक्टेयर के लिए तकरीबन 1 लाख रूपये तक का खर्चा करना होगा. जहां पर आपकेा इसकी खेती को लगातार 5 साल का समय देना होगा. इसके बाद से आपको इस खेती से लगभग 10 लाख रूपये तक का फायदा होना शुरू हो जाएगा.