कार के शौकीन लोगों को महिंद्रा की थार पहली पसंद बनी
महिंद्रा थार ने लॉन्च होने के साथ ही अपनी एक अलग जगह लोगों के बीच बना ली थी. इस हार्डकोर एसयूवी के लॉन्च होने के साथ ही अपनी सेल्स को तेजी से बढ़ाया. कंपनी ने भी लोगों का रेस्पॉन्स देखते हुए कार की एक के बाद एक तीन जनरेशन लॉन्च कर दीं. हर जनरेशन के साथ थार अपने जबर्दस्त लुक और रोबस्ट स्टाइल के साथ सामने आई. अब थार का 5 डोर वेरिएंट भी लॉन्च होने जा रहा है. इसी के साथ अब एक बड़ी खबर ये है कि थार ने अपनी 1 लाख यूनिट्स की सेल का आंकड़ा पार कर लिया है.।
कार की दो जनरेशन लॉन्च करने के बाद कंपनी ने जब इसकी तीसरी जनरेशन लॉन्च की तो गाड़ी ने बाजार में कॉम्पीटीशन को ही खत्म कर दिया. हालांकि जीप रुबिकॉन के डिजाइन जैसा इसे बताया गया लेकिन इसका कोई असर थार चाहने वालों पर नहीं पड़ा. अब कंपनी थार का 5 डोर वेरिएंट भी जल्द ही लॉन्च करने वाली है. इसकी कीमत की बात की जाए तो ये 9.99 लाख रुपये से 16.78 लाख रुपये एक्स शोरूम कीमत में अवेलेबल है.
महिंद्रा की ओर से जारी एक बयान में इस बारे में जानकारी मिली है कि थार 1 लाख के प्रोडक्शन आंकड़े को पार कर चुकी है. वहीं थार की सबसे बड़ी कॉम्पीटीटर मानी जा रही मारुति सुजुकी जिम्नी को जनवरी में कंपनी ने लॉन्च किया था और बुकिंग भी शुरू कर दी थी. लेकिन अभी तक जिम्नी सड़क पर नहीं आई है. यानि इसकी डिलीवरी शुरू नहीं हुई है. ऐसे में कई लोग इसकी रियल ग्राउंड रिपोर्ट के इंतजार में भी लंबे समय से हैं जिसका भी सीधा फायदा थार को हो रहा है
ऑप्शन मैं दो इंजन।
थार को दो इंजन ऑप्शन के साथ कंपनी ऑफर करती है. इसमें 2.0 लीटर का पेट्रोल और 2.2 लीटर का डीजल इंजन आता है. कार में 4×4 और 4×2 का ऑप्शन भी मिलता है. इसी के साथ ये मैनुअल गियर शिफ्ट और ऑटोमैटिक गियर बॉक्स के वेरिएंट में भी अवेलेबल है. एक ऑफरोडर में आपको 6 कलर ऑप्शन भी मिलते हैं. इसमें नेपॉली ब्लैक, रेड रेज, गैलेक्सी ग्रे, एक्वामरीन, एवरेस्ट वाइट और ब्लेजिंग ब्रॉन्ज
देखिए कीमत।
वहीं कीमत की बात की जाए तो थार का हाल ही में एक बेस वेरिएंट कंपनी ने लॉन्च किया था. इसे कंपनी ने 9.99 लाख रुपये की एक्स शोरूम कीमत पर उतारा था. वहीं थार 16.50 लाख रुपये एक्स शोरूम कीमत तक जाती है. वहीं अब 5 डोर वेरिएंट के बारे में खबरें हैं कि ये भी इसी प्राइस रेंज में लॉन्च की जाएगी.