आज कल के बढ़ते युग में सोशल मीडिया की पहुंच इतनी ज्यादा बढ़ चुकी है की अब आप घर बैठे हुए भी अपना बिजनेस चला सकते है. आप भी घर बैठे बन सकते है कंटेट क्रिएटर. जो किसी सेलिबे्रटी से कम नही होते. आज हम आपको बताएंगे एक ऐसी ही हाउसवाइफ की कहानी के बारे में जिन्होनें लाॅकडाउन में अपने यूट्यूब चैनल के जरिए खड़ा किया अपना खुदका बिजनेस.यूट्यूब पर इन्होने अपने चैनल का नाम Kabita’s Kitchen Masala Mix रखा.
दरअसल में कबिता का जन्म कोलकत्ता में हुआ था शादी के बाद वे यूके में रहने लगी.. उन्हे खाना बनानें का काफी शौक था जिसके चलते उन्होने कुकींग विडियो बनाने की शुरूआत की. भारत में वापस लौटने के बाद उन्होने खुदका एक यूट्यूब चैनल बनाया जिसका नाम उन्होने Kabita’s Kitchen Masala Mix रखा.
आज कल के जमाने में सोशल मीडिया पर तेजी से आगे बढ़ने में ज्यादा समय नही लगता है. छोटे से स्केल से शुरू करने पर भी कुछ ही समय में आप बहुत जल्दी ग्रो करने लगते है. ऐसे ही लाॅकडाउन के दौरान बहुत से लोगों ने इंटरनेट पर अपनी विडियो पोस्ट करना शुरू किया. इसी तरह कबिता ने भी अपने खाने की विडियो बनाकर पोस्ट करना शुरू किया जिससे देखते ही देखते कबिता ने काफी तरक्की कर ली और वे एक बहुत अच्छी कटेंट क्रिएटर बन गई. अपनी खाने की विडियों के साथ ही उन्होनें अपना मसाले का बिजनेस भी शुरू किया जिसे वे आज एक बड़े पैमाने पर चला रही है. कबिता ने अपना युट्यूब चैनल 2014 में शुरू किया था. उन्होनें लोगो को अपनी विडियो के जरिए खाना सिखाना शुरू किया. लोगों का अच्छा रिस्पांस मिलने पर उन्हाने बेसिक कुकींग पर ध्यान देना स्टार्ट कर दिया साथ ही वे इस पर विडियों भी बनाने लगी. देखते ही देखते उनका चैनल काफी फेमस हो गया. और धीरे धीरे वे विडियो मेकिंग के सारे गुण सीख गई. आज के समय में कबिता के 13MILLION से भी ज्यादा फेनस और subscribers है.
बेसिक कुकींग के साथ ही उन्होनें अलग अलग तरीकें की कुकींग विडियो को बनाना शुरू कर दिया जिसके साथ ही उन्होने अपना मसालों का बिजनेस भी किया. आज वे विडियो बनाती है और तरह तरह के मसाले भी बेचती है.