नई दिल्ली: हल्दी एक ऐसी सामग्री है. जो न केवल खाने में डाली जाती है. बल्कि अगर आप इसे अपने चेहरे पर इस्तेमाल करेंगे. तो आपकी त्वचा एकदम निखर जाएगी. और साथ ही साथ आपकी त्वचा से संबंधित सारी समस्याएं दूर हो जायेंगी. यहां तक की हल्दी एक जड़ी बूटी की तरह काम करती है. हल्दी किसी औषधि से कम नहीं है .
ज्यादातर आपने यह भी देखा होगा. कि किसी भी शादी में लड़की और लड़के दोनों को हल्दी लगाई जाती हैं. और इसके पीछे की वजह शगुन के साथ-साथ ब्यूटीफुल ग्लोइंग स्किन भी मानी जाती है. ताकि आपका निखार एकदम ब्राइट हो जाए. तो इस खबर में हम आपको बताने वाले हैं. हल्दी को कैसे इस्तेमाल कर आप अपनी ग्लोइंग और गोरी त्वचा कर सकते हैं. साथ ही साथ स्किन प्रॉब्लम जैसे कि कालापन, डार्क सर्कल, पिंपल्स आदि. इन सभी चीजों को कैसे भगा सकते हैं.
चलिए जानते हैं हल्दी के कुछ घरेलू नुस्खे. इन नुस्खों को आजमाकर आप अपनी त्वचा एकदम गोरी कर सकते हैं. आइए आपको बताते हैं कि कैसे आपको हल्दी का इस्तेमाल करना है.
• हल्दी का पानी
आपको बता दें, अगर आपको भी अपना फेस गोरा और चमकदार करना है. तो आप दो गिलास पानी में साबुत हल्दी चुरा बनाकर डाल दें. और उसे अच्छी तरह से उबाल लें. इसके बाद आप उस पानी को छानकर उससे मुंह धो लें.
• हल्दी, आटा, चावल फेस पैक
आपको बता दें, आपको अपनी गोरी त्वचा करने के लिए. हल्दी, आटा और चावल का पेस्ट बनाना होगा. इसके लिए आपको थोड़ा सा चावल का आटा लेना होगा. और उसमें कच्चा दूध मिलान होगा. इसके बाद इसके टमाटर का रस और हल्दी मिला लें. इस फेस पैक को आप लगभग आधे घंटे तक अपने चेहरे पर लगा लें. इसके बाद ठंडे पानी से अपना मुंह धो लें. इस नुस्खे को आप हफ्ते में दो बार आजमाकर देखें.