Israel-Hamas War: इजरायल और हमास के बीच में युद्ध को अब 3 सप्ताह से भी ज्यादा का समय बीत चुका है. जहां पर लगातार मौत का आकड़ा बढ़ता ही जा रहा है. वहीं हमास पर इजरायली सेना की तरफ से हमलें रूकने का नाम नही ले रही है. इजरायली सेना ने इस बात की मानों कसम ही खाली है, जिसमें वे हमास का पूरी तरह से खात्मा करने पर उतारू हो चुके है. वहीं 7 अक्टूबर से जारी इस हमले ने गाजा पट्टी में कहर ही मचाया हुआ है. जहां पर मासूम लोग लगातार मारे जा रहे है. आपको बतादें, कि ये आकड़ा अब बढ़कर के 10 हजार के भी पार जा रहा है. हाल ही में सामने आई एक रिपोर्ट से ये भी पता चला है, कि इजरायली सेना ने गाजा पट्टी में अभी तक तकरीबन 11,000 आतंकी ठिकानों पर हमले किए है. जिसमें से कितनों को पूरी तरह से तबाह कर दिया गया है. एएफपी ने अपनी रिपोर्ट में बताया है, कि हमास ने अभी तक 1400 इजरायली नागरिकांें को मौत के घाट उतार दिया है. इसके अलावा भी 200 से ज्यादा नागरिकों को कैद किया हुआ है. जिन्हें मुक्त कराने के लिए इजरायली सेना गाजा में लगातार छापेमारी कर रही है. इसके साथ ही इजरायली का सैन्य बल हवाई तौर पर, जमीनी सेना के जरिए और नौ सेना भी हमास पर हर तरफ से हमलें कर रही है. जिसमें हमास के बहुत से ठिकानों को पूरी तरह से खत्म कर दिया गया है. इस समय में लाल सागर में हमास और इजरायली सेना एक दूसरे के सामने है.
शरणार्थी शिविर पर इजरायली सेना का बड़ा हमला
खबरों के हवालें से ये बताया जा रहा है, कि इजरायली सेना ने गाजा में स्थित सबसे बड़े शरणार्थी शिविर पर एक बार फिर से हमला किया है. वहीं बहुत सी इमारतों पर हुए हमलों से कई लोगों घायल हो चुके है. इसके साथ ही बड़ी खबर ये है, कि इस हमले के दौरान इजरायली सेना ने हमास के सेंट्रल जबालिया बटालियन के कमांडर का भी खात्मा कर दिया है. जिसके साथ ही 50 से अधिक आतंकियों को भी मौत के घाट उतार दिया गया है.