Haryanvi Dancer Rachna Tiwari: हर एक हरियाणवी डांसर इन दिनों खूब चर्चा का विषय बनी हुई है. आए दिन कभी सुनीता बेबी का वीडियो वायरल होता है. तो कभी गोरी नागोरी, सपना चौधरी और कोमल रंगीली का. लेकिन अबकी बार हरयाणवी डांसर रचना तिवारी कब एक मस्त और फुल एनर्जी वाला धमाल डांस वायरल हो रहा है. जिसके अंदर रचना तिवारी खूब पावरफुल डांस करती दिख रही है.
रचना तिवारी का एक ऐसा डांस वीडियो इन दिनों छाया हुआ है जो कि पूरे सोशल मीडिया पर सनसनी मचाया हुआ है. इस वीडियो में अंदर सपना ऐसा सॉलिड और दमदार डांस करती दिख रही है कि जिसने भी उनके डांस को देखा वो खुद को नाचने से रोक नहीं पाया.
आपको बता दें जिस गाने पर रचना तिवारी का डांस वीडियो होता दिख रहा है उसपर अक्सर आपने सपना चौधरी को डांस करते देखा होगा. लेकिन अब लोग तो ये कहने लगे है कि सपना चौधरी को टक्कर देने मैदान के अंदर आ गई है डांसर रचना तिवारी.
अपनी हॉट फिगर और सेक्सी अदा वाले डांस से रचना पूरी पब्लिक में समा बंधती नजर आ रही है. जिसने भी रचना का ये अंदाज देखा वो रचना पर दिल दे बैठा.
रचना तिवारी बंदूक चलेगी गाने पर खूब एंजॉय करती डांस करती नजर आ रही है. उनके इस डांस को पब्लिक भी काफी एंजॉय कर रही है. रचना को देखने और उनके ठुमको को देखने का जलवा लोगों में साफ साफ दिख रहा है. वहां मौजूद पब्लिक रचना के एक के ठुमके पर खूब तालियां और सीटियां बजा रही है.