आपको बतादें की सनातन पंचांग के अनुसार, 18 सितंबर के दिन पर हरतालिका तीज को मनाया जाएगा. बतादें की इस पर्व को हर साल में भाद्रपद माह के अंदर शुक्ल पक्ष की तृतीया के दिन पर मनाया जाता है. जिस दिन भगवान शिव और माता पार्वती को पूजा जाता है. इसके साथ ही उनके लिए व्रत भी रखा जाता है. बतादें की इस व्रत को महिलाएं करती है. साथ ही इसे शादीशुदा और अविवाहित महिलाएं भी कर सकती है. विवाहित महिलांए अगर इस व्रत को करती है तो उन्हें सौभाग्य की प्राप्त होता है. इसके साथ ही उनके पति की उम्र भी लंबी हो जाती है. वहंी जो लड़कियां इस व्रत को रखती है उनकी शादी जल्द ही हो जाती है. आपकेा बतादें की इस दिन पर दान करना बेहद शुभ माना जाता है. आज के इस आर्टिकल में हम आपकेा बताने के लिए जा रहे है राशि के अनुसार आपकेा हरतालिका के दिन पर किस चीज का दान देना चाहिए. तो आइए जानते है इसके बारें में.
राशि के अनुसार दान
मेष राशि के लोगों केा इस दिन पर मसूर की दाल और लाल मिर्च दान करनी चाहिए जिससे की उन्हें सुख और सौभाग्य की प्राप्ति होती है.
वृषभ राशि के जातकों को हरतालिका के पावन पर्व पर दूध, दही समेत चावलों का दान देना चाहिए जिससे की उन्हें भगवान शिव का आशीर्वाद प्राप्त हो सके
मिथून राशि के लोगों को इस दिन पर हरी चुड़ियों को दान में देना चाहिए. जिससे की उन्हें भगवान शिव और माता पार्वति का आशीर्वाद मिल सके.
कर्क राशि के लोगों को इस दिन चंादी की पायलों का दान देना चाहिए. जिससे भगवान शिव और माता पार्वति खुश होते है.
सिंह राशि के जातकों को हरतालिका तीज पर गुढ़ और गेंहू का दान देना चाहिए. इसके साथ ही जिसे जरूरत हो उसे धन का दान भी दे सकते है.
कन्या राशि के लोगों को इस तीज पर हरी साड़ी या फिर हरी चुड़ियों का दान देना चाहिए. जिससे भगवान प्रसन्न हों.
तुला राशि के जातकों को इस दिन दुध, दही, खीर या फिर कोई भी सफेद मिठाई का दाम देना चाहिए जिससे की उन्हें भगवान शिव का आशीर्वाद मिल सके.
वृश्चिक राशि के लोगों को इस तीज के दिन पर लाल रंग के कपड़ों और गरीब लोगों में धन का दान देना चाहिए.
धनू राशि के लोगों को चने की दाल, पीले वस्त्रों का दान देना चाहिए.
मकर राशि के लोगों को इस दिन पर जरूरतमंदो की मदद पूरी श्रद्धा से करनी चाहिए.
कुंभ राशि के जातकों को इस दिन गरीब लोगों में अन्न का दान देना चाहिए.
मीन राशि के जातकों को हरतालिका तीज पर केले के फल का दान और मौसमी फल का दान देना चाहिए.