नई दिल्ली : आजकल के जमाने में युवा ऐसी बाइक लेना पसंद कर रहे हैं, जो दिखने में एकदम तूफानी हो और इंजन एकदम फर्राटेदार हो. वहीं इसी सबको देखते हुए और युवाओं के दिलों को धड़काने के लिए हर एक बाइक निर्माता कंपनी अपनी दमदार बाइक लॉन्च करते हुए दिख रही है.
इसी बीच अब KTM ने भी अपनी एक नई सॉलिड बॉडी वाली स्पोर्ट बाइक लाने का फैसला कर डाला है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार खबर है की बहुत जल्द KTM Duke 125 को लॉन्च करने की तैयारी चल रही है. आकलन है कि अगले साल यानी 2024 की शुरुआती महीना में इस बाइक को लॉन्च कर दिया जाएगा. इसका टीज़र इंटरनेट पर काफी धमाल और कमाल मचाता हुआ दिख रहा है. आईए जानते है क्या क्या खूबियां इसमें मिलने की संभावना है.
2024 Duke 125 Bike Engine
नई 2024 Duke 125 के इंजन की जानकारी आपको पहले देते है. इसमें आपको एक 124 सीसी का एकल सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया जाना तय है. यह इंजन 14.7 बीएचपी और टॉर्क 11 एनएम देगा.
2024 Duke 125 Features
फीचर्स के मामले में आपको इस नई बाइक में लभालभ फीचर्स मिलने वाली है. इसमें आपको सभी एक्स्ट्रा डिजिटल फीचर्स मौजूद मिलेंगे. इसमें आपको यूएसबी चार्जिंग प्वाइंट, राइडिंग मोड, काल एंड एसएमएस अलर्ट, डिजिटल कंसोल, डिजिटल स्पीड मीटर, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट, लो फ्यूल रिमाइंडर जैसे फीचर्स इसमें मिलने वाले है=