Stress Management Tips: आज कल के लाइफस्टाइल को देखते हुए लोगों को जिस बीमारी का सामना करना पड़ रहा है, वो है स्ट्रेस. आपको बतादें, कि खराब लाइफस्टाइल के चलते छोटे से छोटे बच्चें भी अब तनाव का शिकार होते जा रहे है. पढ़ाई को लेकर के स्ट्रेस, बिजनेस को लेकर के स्ट्रेस, परिवार को लेकर के स्ट्रेस और रिलेसनशिप को लेकर भी स्ट्रेस. हर छोटी से छोटी बात आज कल तनाव का कारण बनती जा रही है. आपको बतादें, कि तनाव हमारें शरीर में कई नई बीमारियों को जन्म दे सकता है. ना केवल हमें इस तनाव से नुकसान पहुंचता है बल्कि हमारें आस पास के लोगों को भी हमारे स्ट्रेस से काफी नुकसान पहुंचता है. स्ट्रेस से परेशान लोग अपने आस पास के लोगों को खुश नही कर पाता है. ऐसे में इस बीमारी को ठीक करना बेहद जरूरी हो जाता है, क्योंकि ये परेशानी आपके रिश्तों के भी खराब कर सकती है. आपको बतादें, कि स्ट्रेस के कारण से आपके शरीर में बहुत तरह की बीमारियां लग सकती है. आइए जानते है.
अगर आप उन लोगों में से है, जो बात बात पर स्ट्रेस लेते है. तो आपको बतादें, कि आपके शरीर को इससे काफी नुकसान पहुंच सकता है. जिसमें आप डायबिटिज, दिल की बीमारियों के और स्ट्रोक जैसी गंभीर बीमारियों के शिकार बन सकते है. इसलिए इस परेशानी को हल करना आपके लिए बहुत जरूरी हो जाता है. आज के इस आर्टिकल में हम आपकेा इस स्ट्रेस को कंट्रोल में करने के कुछ आसान उपाय बतानें के लिए जा रहे है. आइए जानते है.
स्ट्रेस से बचाव के लिए जरूर करें एक्सरसाइज
आपको बतादें, कि अगर आप बहुत ज्यादा स्ट्रेस लेते है. तो ऐसे में आपको रोजाना एक्सरसाइज जरूर करनी चाहिए. डेली एक्सरसाइज करने से आपके शरीर में हेप्पी हार्मोन का संचार बढ़ जाता है. जिससे आपका स्ट्रेस मैनेज किया जा सकता है.
हेल्दी डाइट है बेहद जरूरी
आपको बतादें, आपका खान पान भी आपके स्ट्रेस का एक बड़ा कारण हो सकता है. ऐसे में हेल्दी खाना आपके लिए बेहद जरूरी है. जिसमें आपको कम मसालों को खाना खाना चाहिए. इसके साथ ही रोजाना फल और हरी सब्जियों का सेवन जरूर करें.
फोन का करें कम इस्तेमाल
आज कल फोन के बिना कोई नही रह पाता है. वहीं सोशल मीडिया के इस दौर ने भी स्ट्रेस में बढ़ावा कर दिया है. ऐसे में स्क्रीन टाइम को कम कर के भी आप तनाव से मुक्ति पा सकते है. जितना आपसे हो सके फोन का कम ही इस्तेमाल करें. इसके साथ ही अगर आप जॉब करते है, तो अपने काम से 10 से 15 मिनट का ब्रेक लेकर के अपने साथ या अपने दोस्तों के साथ समय जरूर बीतांए.