इन दिनों आइपीएल का खुमार युवाओं ही नहीं, हर उम्र वर्ग के लोगों पर चढ़ा हुआ है। युवाओं का तो कहना ही क्या। उन्हें तो इस पल का सालभर से बेसब्री से इंतजार था। इनमें ज्यादातर ऐसे युवा हैं, जो करियर बनाने के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियों अथवा किसी कोर्स की पढ़ाई में जुटे हुए हैं। क्रिकेट के प्रति उनका जुनून ही है कि तगड़ी पढ़ाई के बीच भी वे आइपीएल (IPL) देखने के लिए समय निकाल ही ले रहे हैं। ऐसा नहीं कि इसके चक्कर में उन्होंने अपनी पढ़ाई ढीली कर दी है।
रअसल, वे इन दिनों और ज्यादा मेहनत कर रहे हैं। आइपीएल के मैच शुरू होने से पहले ही वे अपनी रोज की पढ़ाई पूरी कर ले रहे हैं। आइपीएल उनके लिए किसी त्योहार की तरह ही है, जिसे वे भरपूर तरीके से मना लेना चाह रहे हैं। युवाओं का कहना है कि पढ़ाई के साथ खेल भी जरूरी है। इससे पढ़ाई का तनाव कम होता है। रिलेक्स मिलता है। पसंदीदा खिलाड़ियों को देखने से प्रेरणा भी मिलती है कि किस तरह वे विपरीत परिस्थितियों में भी टूटते नहीं और लगातार डटे रहकर टीम को जीत दिलाते हैं।
टाइम मैनेज कर लेता हूं
प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले राजधानी के राजू साहू कहते हैं कि शाम के बाद उनके पढ़ाई का समय है, लेकिन जब से आइपीएल शुरू हुआ है, इसे देखने के लिए सात बजे तक पढ़ाई पूरी कर लेते हैं। शनिवार और रविवार को तो दोपहर तीन बजे तक ही पढ़ाई पूरी कर लेने की कोशिश करत हैं, ताकि मैच पूरा देख सकें। वे कहते हैं कि यह केवल मनोरंजन ही नहीं है, इससे मूड भी फ्रेश्ा हो जाता है। वे बताते हैं कि टीम में मुंबई इंडियंस और खिलाड़ी में विराट कोहली और एबी डिविलियर्स पसंदीदा हंै। डिविलियर्स के नहीं खेलने का उन्हें दुख है, हालांकि सूर्यकुमार यादव उनकी कमी को पूरी कर रहे हैं।
खेल मेरी पढ़ाई का ही हिस्सा
शारीरिक शिक्षा की पढ़ाई करने वाले वैभव नेताम कहते हैं कि मेरे विषय में खेल का बहुत महत्व है। हास्टल में रहकर पढ़ाई कर रहा हूं। इस कारण मोबाइल पर मैच का लुफ्त उठा लेता हूं। बचपन से क्रिकेट खिलाड़ी होने के कारण इससे मेरा अधिक जुड़ाव है। इसे देखना, समझना, जानना मेरे लिए और भी आवश्यक हो जाता है। दिनभर पढ़ाई के बाद आइपीएल देखता हूं। टीम में चेन्नाई सुपर किंग्स और खिलाड़ी में महेंद्र सिंह धोनी पसंदीदा हैं। आइपीएल के कारण मैं अपनी पढ़ाई का समय भी बदल दिया हूं।
मैच देखने से घटता है तनाव
प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे ओमप्रकाश भोई कहते हैं कि दिन में जमकर तैयारी कर लेता हूं, ताकि श्ााम के बाद से आइपीएल अच्छे से देख सकूं। हालांकि इस बात का भी पूरा ध्यान रखता हूं कि आइपीएल के चक्कर में तैयारी प्रभावित न हो। लगातार पढ़ाई से दिमाग थक जाता है। ऐसे में मैच देखते से रिलेक्स महसूस होता है। वे कहते हैं कि हर विद्यार्थी को कोई न कोई हाबी रखनी ही चाहिए, ताकि उसके जरिए वह अपना तनाव कम कर सके। टीम में गुजरात टाइटंस और खिलाड़ी में हार्दिक पांड्या पहली पसंद हैं।
तनाव दूर करने के लिए आइपीएल सहारा
एमबीए की पढ़ाई कर रहे कुशाल हरित ने बताया कि उनकी पढ़ाई काफी तनावपूर्ण है। ऐसे में रिलेक्स करने के लिए अलग से समय निकालता हूं। आइपीएल के पहले टहलता था। जब से आइपीएल शुरू हुआ है, इसे ही देख रहा हूं। टहलने नहीं जा पा रहा हूं। इससे ही रिलेक्स मिल जाता है। कुश्ााल कहते हैं कि उनकी पहली प्राथमिकता पढ़ाई ही है। इसमें वे किसी प्रकार की कमी नहीं करते। टीम में चेन्नाई सुपर किंग्स और खिलाड़ी में महेंद्र सिंह धोनी उनके पसंदीदा हैं।
धोनी से शांत रहना सीख रही
पत्रकारिता की छात्रा रिमझिम शर्मा कहती हैं कि महेंद्र सिंह धोनी के कारण ही वे आइपीएल देखती हैं। वो उनके पसंदीदा खिलाड़ी हैं। इस बात का पूरा ध्यान रखती हैं कि आइपीएल के कारण उनकी पढ़ाई प्रभावित न हो। पढ़ाई और खेल दोनों के बीच सामंजस्य बनाकर चलती हैं। वो कहती हैं कि धोनी को देखकर धैर्य रखना और विपरीत परिस्थितियों में शांत रहना सीख रही हैं।