आपको बतादें की हाल ही में वित्त मंत्रालय की और से एक बढ़ा फैसला सुनाया गया है. बतादें की मंत्रालय ने एंजंल टैक्स में काफी बड़ा बदलाव किया है. 25 मई को वित्त मंचालय ने एक नोटिश जारी करते हुए इस बात की जानकारी दी है की भारतीय स्टार्टअप्स में होने वाले विदेशी निवेशों में शामिल 21 देशों पर एंजंल टैक्स नही चार्ज किया जाएगा. आपको बतादें इन देशों में अमेरिका, इंग्लैंड और फ्रांस सहित कई बड़े देश शामिल है. लेकिन आपको बतादें की इन देशों की लिस्ट में सिंगापुर, नीदरलैंड और माॅरीशस जैसे देशों का नाम शामिल नही किया गया है. आपको बतादें की इस साल के बजट के बाद से गैर सुचीबद्व स्टार्टअप्स पर एंजेल टैक्स लगाया गया था. लेकिन इन स्टार्टअप्स में उन बिजनेस के नाम शामिल नही थे जो की डिपार्टमेंट फाॅर प्रोमोशन आॅफ इंडस्ट्री एंड इंटरलनल ट्रेड से मान्यता प्राप्त है.
जिस प्रावधान के लागू होने के बाद से वेंचर कैपिटल इंडस्ट्री ने सरकार से कुछ विदेशों के निवेश पर छूट की मांग की थी. वहीं 24 मई को सेंट्रल बोर्ड आॅफ डायरेक्ट टैक्सेस ने उन कैटेगरी के स्टार्टअप्स की लिस्ट को जारी किया जो की एंजेल टैक्स को पे नही करेगें.
सेंट्रल बोर्ड आॅफ डायरेक्ट टैक्सेस की जारी की गई लिस्ट के मुताबिक 21 देशों के निवेशकों की लिस्ट को पेश किया गया है. जो की एंजेल टैक्स को नही पे करेंगें. आपको बतादें की सेबी के पास दर्ज की गई कैटेगरी एफपीआई के चलते रजिस्टर्ड एंटिटी पेंशन फंडस, एंडाउमेंट फंडस और इसके साथ ही पूल्ड इनवेस्टमेंट व्हीकलस के नाम शामिल है. देशों की लिस्ट में अमेरिका, युके, स्पेन, आॅस्ट्रेलिया, जर्मनी जैसे बड़े देशों के नाम शामिल है.