Business Idea: अगर आप एक बेहतरीन बिजनेस की तलाश कर रहे है, जिसमें आप काम देने वाले बन सके. तो आज का ये बिजनेस आइडिया आपके लिए होने वाला है. यहां पर आपको हम आज Security Agency स्कियोरिटी एजेंसी के बिजनेस के बारें में डीटेल्स प्रोवाइड कराने वालें है. आपको बता दें, कि इस बिजनेस में आप लोगों को काम देनें वाले बन सकते है. बहुत से लोगों को ऐसी ही नौकरी की तलाश होती है. तो आप लोगों को नौकरी पर रख सकते है. इस एजेंसी को चलाने में आपको कोई खर्चा भी नही करना होगा. आपको अगर किसी चीज की जरूरत है, तो वो है एक रूम की. जैसा कि हम सभी जानते है, कि आज कल के समय में लगभग हर एक जगह पर स्कियोरिटी की जरूरत होती है. तो आइए जानते है, इस बिजनेस के बारें में पूरी डीटेल्स
आज के दौर में स्कियोरिटी गार्डस की जरूरत लगभग हर एक फिल्ड में है. दिनों दिन के बेस पर स्कियोरिटी की मांग में अब बढ़ोतरी होती देखी जा रही है. चाहे कोई बड़ा ऑफिस हो या फिर कोई छोटा सा ऑफिस हर एक जगह पर स्कियोरिटी की जरूरत होती है.
कैसे शुरू करें ये बिजनेस
स्कियोरिटी एजेंसी के इस बिजनेस को बिना किसी बड़ी लागत के शुरू किया जा सकता है. इसमें आपको केवल एक रूम की जरूरत होगी. वहीं पर इस बिजनेस को चलाने के लिए आपको एक कंपनी का निर्माण करना होगा. जिसे आपको लेबर कोर्ट में रजिस्ट्र करना होगा. इसके बाद में आपको ईएसआईसी, पीएफ और GST जीएसटी के नियम के तहत भी रजिस्ट्र कराना होगा. तभी आप अपने इस बिजनेस को शुरू कर सकते है. वहीं आपको एक एक्ट के तहत इस बिजनेस को चलाने के लिए लाइसेंस भी लेना होगा. जिसके ना होने से आप इस बिजनेस को नही खोल सकते है. आपको Private Security Agency Regulation Act 2005 के तहत लाइसेंस की जरूरत पड़ेगी.
इस PSARA (Protection Security Agency Regulation Act 2005) एक्ट के तहत आपकी एजेंसी की पुलिस वेरिफिकेशन भी कराई जाती है. वहीं इसमें कुछ जरूरी चीजें भी करानी होगी. जिसके बाद से ही आप अपने इस बिजनेस को ओपन कर सकते है. बिजनेस को चलानें के लिए इसमें एक लाइसेंस लेने के लिए आपको कुछ फीस भी पे करनी होती है. जो स्टेट वाइस हो सकती है. केवल एक ही जिले में स्कियोरिटी प्रोवाइड करानें के लिए आपको तकरीबन 5000 रूपये तक की फीस जमा करनी पड़ सकती है. इसके साथ ही एक राज्य में स्कियोरिटी को उपलब्ध कराने के लिए आपको 25,000 रूपये तक चुकाने पड़ सकते है. इसके साथ ही आपको Protection Security Agency Regulation Act 2005 के तहत लाइसेंस मिलने के बाद हर एक नियम का पालन करना होता है.
स्कियोरिटी के मामलें में लोग कटौती नही करते है, जिसका फायदा आपको मिल सकता है. इस बिजनेस में लोग आपके पास खुद ही नौकरी के लिए चल कर आंएगे. वहीं आपको मनचाहे पैसे भी मिलेंगे. जैसे ही आपके इस बिजनेस में बढ़ोतरी हो जाए, तो आप इसको आगे भी बढ़ा सकते है.