आपको बतादें की स्किन केयर के लिए बहुत से लोग होममेड नुस्खों का इस्तेमाल करते है. जिससे की काफी अच्छे फायदे होते है. हर किसी व्यक्ति की अपनी स्किन प्राॅबलम होती है जिसमें कई लोगों को एक्ने की परेशानी होती है वही कुछ लोगों को पिग्मेंटेशन से जुड़ी कोई परेशानी है तो किसी को स्किन इलास्टिसिटी की दिक्कत है. आज के इस लेख में हम आपको बताने जा रहे है कुछ ऐसे ही नुस्खो के बारें में जिनकी मदद से आप अपनी ढीली हुई स्किन को घर पर बैठे हुए भी कर सकते है टाइट.
आपको बतादें की जैसे जैसे उम्र बढ़ती जाती है वैसे ही शरीर में कोलाजेन की मात्रा कम हो जाती है. जिससे आपकी स्किन ढीली हो जाती है. इसके लिए जरूरी है की स्किन को टाइट किया जा सके. आज के इस लेख में हत आपको होममेड स्किन फेस पैक के बारें में बताने जा रहे है. जिसके इस्तेमाल से आप घर पर बैठे हुए इन फेस पैक को इस्तेमाल कर सकते है.
फेस पैक बनाने में पड़ेगी इन चीजों की जरूरत
अपनी स्किन को टाइट करने के लिए आपको जो फेस पैक बनाना है इसके लिए आपको केला, शहद और कच्चे दूध की जरूरत होगी. इसे बनाने के लिए आपने सबसे पहले एक बाउल लेना है जिसके अंदर आपने एक से दो केलों को मैश करलेना है. इसमें आपने 2 चम्मच शहद मिक्स कर देना है फिर इस पेस्ट में दूध मिलाना है. इस मिलाकर के एक थिक पेस्ट को तैयार कर लें. जिसके बाद आपने अपने पूरे चेहरे पर इस पेस्ट की एक लेयर को लगा लेना है. फिर इसके बाद 15 से 20 मिनट में एक काॅटन बाॅल से अपने चेहरे को साफ करलें. सप्ताह में इस पैक को आपने दो बार इस्तेमाल करना होगा. इसके साथ ही आपकेा बतादें की इस पैक को इस्तेमाल करने से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.