Skin Care Tips: आज की लाइफस्टाइल का सीधा असर हमारे शरीर के अंगो, त्वचा और बालों पर देखनें को मिलता है. जहां पर कम उम्र में ही लोग गंभीर बीमारियों से शिकार बन रहे है. इसके साथ ही लोगों के चेहरों पर भी बहुत सी परेशानियां उत्पन्न होने लगी है. खान पान का सबसे ज्यादा प्रभाव हमारे चेहरे की स्किन पर ही देखनें को मिलता है. जहां पर लोगों को काले धब्बें, डार्क स्पाॅटस और झुर्रियों जैसी परेशानियां बेहद कम उम्र से ही शुरू होने लगी है. आज के इस आर्टिकल में हम आपको इनसे छुटकारा पाने के लिए कुछ उपायों के बारें में बतानें के लिए जा रहे है. जिनकी मदद से आपका चेहरा जल्द ही ग्लो करने लगेगा. साथ ही में आपको चेहरे पर होने वाली दिक्कतों से भी राहत मिल जाएगी. तो आइए जानते है.
अगर आपके फेस पर गहरे काले धब्बों की समस्या, या फिर मुहासें और झुर्रियों की दिक्कत बनी हुई है, तो ऐेसे में आपको सलाह दी जाती है, कि आप अपने चेहरे पर सैलिसिलिक एसिड का इस्तेमाल करें. आपको बतादें, कि इसके अंदर ऐसे बहुत से गुणों को पाया जाता है, जिसकी मदद से आप अपने चेहरे को बिलकुल डीप कलीन कर सकते है. इस एसिड की मदद से आप चेहरे को आसानी से एक्सफोलिएट किया जाता है. जिसकी मदद से पोर्स में जमी हुई गंदगी को भी साफ करने की क्षमता होती है. इसके साथ ही आपको बता दें, कि मार्केट में ऐसे बहुत से ब्यूटी प्रोडक्टस होते है, जिनके भीतर इसकी मात्रा 0.5 से लेकर के 2 प्रतिशत तक की पाई जाती है. जिससे आपके चेहरे को काफी ज्यादा फायदा हो सकता है. ऐसे में रोजाना इसके इस्तेमाल से आपके चेहरे पर जो भी काले निसान, धब्बें, मुंहासे और झुर्रियां मौजुद है. उन्हें इस एसिड की मदद से पूरी तरह से खत्म किया जा सकता है.
बेकार स्किन को हटाने के लिए इस्तेमाल करें सैलिसिलिक फेस वाॅस
आपके चेहरे की स्किन एक समय के बाद काफी खराब हो जाती है. जिसके बाद से न्यू स्किन आती है. ऐसे में इस डेड स्किन को हटाने के लिए आपको सैलिसिलिक एसिड बेस्ड फेस वाॅस का ही इस्तेमाल करना चाहिए. इसमें मौजुद गुण आपके चेहरे पर से व्हाइटहेड्स, ब्लैकहेडस और मुहंासों जैसी कई परेशानियों को खत्म कर देता है.