Skin Care Routine: आज कल के लाइफस्टाइल और खान पान को देखते हुए हमारी स्किन और बालों पर इसका बुरा प्रभाव देखनें को मिल रहा है. वहीं प्रदुषण की वजह से भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है ऐसे में स्किन को बेहतर केयर की जरूरत होती है. कई लोग अपनी स्किन को अच्छी और चमकदार रखनें के लिए फेस पर बहुत तरह के ट्रीटमेंट और क्रीम अप्लाई करते है. ऐसे में इन ट्रीटमेंट की मदद से एक समय तक के लिए आपकी स्किन चमकदार और बेदाग तो हो ही जाती है. परंतु ज्यादा दिनों तक ये ऐसी रह नही पाती है. ऐसे में आज के इस आर्टिकल में हम आपको बतानें जा रहे है, कुछ ऐसी ही टिप्स के बारें में जिनकी मदद से आपकी त्वचा बेदाग और चमकदार बन सकेगी. जिसमें आपको कुछ बेसिक टिप्स को ही अपनी रूटीन में फॉलो और ऐड करना होगा. तो आइए जानते है.
मेकअप को जरूर करें क्लीन
अगर आप उन महिलाओं में से एक है जो रोजाना मेकअप करती है. तो ऐसे में आपके लिए ये बेहद जरूरी है, कि आप रोजाना रात के समय में अपने मेकअप को अच्छे से क्लीन करें. दरअसल, हम रोजाना अपने लुक्स को बेहतर बनानें के लिए अच्छा मेकअप करते है. जिससे हम और भी ज्यादा सुंदर लग सके. लेकिन रोजाना मेकअप करने से हमारी स्किन काफी हद तक डैमेज हो सकती है. ऐसे में मेकअप को रिमूव करना भी बेहद जरूरी टास्क होता है. रोजाना रात में सोने से पहले आपके अपना मेकअप जरूर हटाना चाहिए.
फेस पर क्लेंजिंग जरूर करें
दिन भर की भाग दौड़ से हमारी स्किन पर बहुत सी दिक्कतें हो जाती है. वहीं पर धूप में घूमने से टैनिंग और धूल मिट्टी की लेयर भी हमारे फेस पर जमा हो जाती है. ऐसे में आपके लिए ये बेहद जरूरी है, कि आप अपने फेस की अच्छे से क्लेंजिंग करें. जिससे आपके फेस पर जो भी डर्ट या फिर गंदगी जमा हो वो अच्छे से निकल सके. अगर आप चेहरे को साफ रखते है, तो आपको उतनी ही कम स्किन प्रॉब्लम्स का सामना करना पड़ता है.
खुद को हाइड्रेट रखें
अगर आप चाहते हे, कि आप स्किन हमेशा चमकती रहे. तो इसके लिए सिर्फ बाहर से देखभाल करनी जरूरी नही है, बल्कि इसके लिए आपको अंदर से भी खुदको हाइड्रेटेड रखना होगा. जिससे इंटरनल ग्लो आपके फेस पर आ सके. आप जितना ज्यादा पानी पीएंगे. उतना ही ग्लोइंग आपका फेस बनता चला जाएगा.
नींद को पूरा करें
ध्यान रखें अगर आप अपनी नींद को पूरा नही करते है. तो इससे आप बाहर से फिर कितनी ही अपनी स्किन की रक्षा करें या फिर स्किन का ध्यान रखें. आपको दिक्कतों का सामना करना ही पड़ेगा. आपको बतादें, कि नींद को पूरा करना बेहद जरूरी होता है. ऐसा ना करने पर आपके फेस पर बहुत सी दिक्कतें आ सकती है.