आपकेा बतादें की भारतीय मार्केट में रिटेल सोने की कीमत बहुत से शहरों मंे 4 जुलाई के दिन 59,000 के आसपास तक पहुंच चुकी है. वहीं 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत आज 58,960 रूपये तक की हो गई है. बात करें अगर 22 कैरे गोल्ड की तो आपको बतादें की इसकी कीमत तकरीबन 54,050 रूपये तक की हो चुकी है. इसके बाद चांदी की कीमत आज मार्केट में प्रति किलो के हिसाब से 71,900 रूपये तक की हो गई है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर 4 अगस्त 2023 में मैच्योर सोना 58,190 रूपये पर कारोबार कर रहा था वहीं 5 जुलाई को मैच्योर होने वाली चांदी 70,010 रूपये के दाम पर कारोबार कर रही थी.
क्या है शहरों में सोने का भाव?
चेन्नई में आज 22 कैरेट गोल्ड का दाम 10 ग्राम पर 54,350 रूपये तक का है. वहीं नोएडा में 22 कैरेट सोने का दाम आज 54,200 रूपये तक का हो गया है. नोएडा में 24 कैरेट सोने का दाम 59,120 रूपये तक का है. वहीं अहमदाबाद में 22 कैरेट सोने का दाम 54,100 रूपये तक का है. इसके साथ ही 24 कैरेट सोने का प्राइस 59,020 रूपये तक जा चुका है.
कैसे तय होते है सोने के भाव?
आपकी जानकारी के लिए आपकेा बतादें की मार्केट में सोने के भाव डिमांड और सप्लाई के चलते तय किए जाते है. जहां पर अगर सोने की मांग मंे बढ़ोतरी होती है तो इसके दाम अपने आप ही बढ़ जाते है वहीं अगर गोल्ड की सप्लपाई में बढ़ेातरी होती है तो सोने के दाम घटने शुरू हो जाते है.